आगरा । आयुर्वेदिक और यूनानी पंजीकृत चिकित्सकों का राष्ट्रीय संगठन, नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा), आगरा शाखा का चुनाव सत्र 2024-26 यूथ हॉस्टल संजय पैलेस में 23 सितंबर 2024 को आयोजित किया गया। इस बैठक में सभी सदस्यों, पदाधिकारियों और चिकित्सकों ने भाग लिया।
चुनाव प्रभारी डॉ. रविंद्र शर्मा, राज्य परिषद के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ. धर्म सिंह वर्मा, और पूर्व सचिव डॉ. गोविंदपाल के मार्गदर्शन में बैठक हुई। सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें डॉ. करुणाकर दीक्षित को अध्यक्ष, डॉ. यदु वीर सिंह को सचिव और डॉ. रिंकू अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया।
बैठक में डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. दिनेश कुशवाहा, डॉ. एम.एम. खान, डॉ. अरुण सेंगर, डॉ. सुंदर सिंह, डॉ. मनीष उपाध्याय, डॉ. प्रेमचंद गुप्ता, डॉ. ए.के. मिश्रा, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. अनुज जैन, और डॉ. योगेंद्र कामेश्वर की सराहनीय उपस्थिति रही।
बैठक का संचालन नीमा आगरा के प्रवक्ता डॉ. मनीष मिश्र ने किया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. करुणाकर दीक्षित ने नीमा आगरा संगठन को और अधिक मजबूत करने और सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया।