पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ

Sumit Garg
3 Min Read

सुमित गर्ग,

▪️स्वच्छता की शपथ लेकर दिया स्वच्छता का संदेश

▪️81 रनों से जीती रसूलपुर सिक्सर    

 

खेरागढ़। नगर पंचायत क्षेत्र के नवीन मंडी समिति में खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू द्वारा किया जा रहा है जिसका शुभारंभ बुधवार को पूर्व चेयरमैन नेशनल सीनियर सिलेक्शन कमेटी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पार्चन किया गया। साथ ही चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू द्वारा पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा सहित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के लिए लोगों को कपड़े के थैले वितरित किए। टूर्नामेंट का पहला मैच रसूलपुर सिक्सर और सैंया डेयरडेविल्स था। मुकाबले से पूर्व चेतन शर्मा ने सभी खिलाड़ियों से परिचय किया और उनकी टीशर्ट पर ऑटोग्राफ दिया। मुकाबले की शुरुआत के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा द्वारा सिक्के से टॉस कराया गया जिसमें सैंया डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया।

See also  प्रतापगढ़: डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, नियमों के कड़ाई से पालन पर जोर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा को एसडीएम संदीप यादव और एसीपी इमरान अहमद ने बॉल कराई और क्रिकेट से अपने प्रेम को क्षेत्रीय जनता के मध्य दिखाया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि आज का युवा खेल और पढ़ाई में व्यस्त रहेगा तो मस्त रहेगा। वह चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट से बेहद प्रसन्न हूँ। उनके क्षेत्र में खेल के साथ साथ सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है और स्वच्छता को लेकर जनता को संदेश दिया। उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों को संदेश दिया कि मन लगाकर खेले। कॉम्पटीशन बहुत है। इंतजार करें। देर है सवेर है लेकिन अंधेर नहीं है। खिलाड़ियों को बधाई। कार्यक्रम का संचालन सूरज शर्मा ने किया।

See also  दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर चलती कार बनी आग का गोला, गाड़ी में सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान

वहीं कार्यक्रम के आयोजक चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने कहा कि अपने क्षेत्र के सभी युवाओं को भरोसा दिलाता हूँ कि वह जीवन जिस किसी भूमिका में रहे लेकिन क्षेत्र के युवाओं के विकास के लिए हमेशा तत्पर हूँ। इसी क्रम में इस क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन किया है।

शुभारंभ मैच में रसूलपुर सिक्सर टीम ने सैंया डेयरडेविल्स टीम को 81 रनों से हराया और मैन ऑफ द मैच का खिताब रसूलपुर सिक्सर के मनोज ने जीता। विजेता टीम को आयोजक चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू और उनकी टीम द्वारा पुरुस्कार दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेंद्र लवानिया, रणजी खिलाड़ी के के शर्मा, कपिल अरोड़ा, जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान, अधिशाषी अधिकारी मोहम्मद रजा, जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, सभासद, बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।

See also  दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर चलती कार बनी आग का गोला, गाड़ी में सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement