आगरा (फतेहपुर सीकरी) । विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सिकरौदा में विधायक चौधरी बाबूलाल द्वारा विधायक निधि से 16 लाख रुपए की लागत से सीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह कार्य प्रेम सिंह के घर से गोपी प्रजापति के घर की ओर किया जाएगा।
शिलान्यास समारोह में मान सिंह प्रधान, देवी सिंह प्रधान, होशियार सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, गुड्डा फौजी, टिकेंद्र सिंह, कुलदीप फौजदार, बंगाली सिंह, प्रेम सिंह, सूरजमल चंद्र, प्रकाश शर्मा सहित ग्राम वासीगण और संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
विधायक चौधरी बाबूलाल ने इस अवसर पर कहा कि यह सीसी कार्य गांव के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान करेगा। उन्होंने सभी से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की ताकि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके।
ग्राम वासियों ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के विकास कार्यों से गांव का स्वरूप बदलने के साथ-साथ यहां की सुविधाएं भी बेहतर होंगी।