कोतवाली खेरागढ़ के नवीनीकरण उद्घाटन में अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ के संस्थापक हुए सम्मानित

Sumit Garg
1 Min Read

सुमित गर्ग,
खेरागढ़-कस्बा खेरागढ़ में खेरागढ़ कोतवाली का नवीनीकरण,उद्घाटन को पहुचे पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सामाजिक सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ के संस्थापक रम्बोलाल गोयल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।सम्मान से गदगद हुए संस्थापक ने खेरागढ़ थाना प्रभारी देवकरण सिंह का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया और कहा कि जिनका कोई नहीं उनका अपना घर आश्रम में सेवा कर रहे लोग हैं।

अपना घर आश्रम में सच्ची मानव सेवा की जा रही है, जो एक पुनीत कार्य है। उन्होंने सभी से ऐसे कार्यों में योगदान देने का आह्वान किया।

See also  पांच बीवियां, नकली नोटों का धंधा और क्राइम रिकॉर्ड की लम्बी लिस्ट, श्रावस्ती में पकड़े गए मदरसे के मैनेजर की पूरी कहानी
See also  सफाई मित्रों को सम्मानजनक मानदेय के लिए गठित होगा बोर्ड-योगी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment