आगरा नगर निगम: बसपा पार्षदों का चार दिवसीय धरना समाप्त, मई में सदन की बैठक

Rajesh kumar
2 Min Read
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए बसपा पार्षद।

आगरा: आगरा नगर निगम परिसर में बीते चार दिनों से अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पार्षदों का आंदोलन गुरुवार दोपहर को समाप्त हो गया। यह धरना नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के आश्वासन के बाद खत्म हुआ। नगर आयुक्त स्वयं धरनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पार्षदों से मुलाकात कर उनकी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

धरने के दौरान, मेयर कार्यालय की ओर से बसपा पार्षद दल को सूचित किया गया कि सदन की अगली बैठक मई के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इसके बाद, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने स्वयं धरनास्थल पर पहुंचकर पार्षदों से उनकी मांगों का ज्ञापन स्वीकार किया और इन मांगों पर त्वरित संज्ञान लेने का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त के इस सकारात्मक रुख के बाद बसपा पार्षदों ने अपना चार दिवसीय धरना समाप्त करने का निर्णय लिया।

See also  Agra news:कचौरा में वीर गोकुला को बलिदान दिवस पर किया नमन, गरीब एवं बेसहारा लोगों को किया कंबल वितरण

इस धरने में बसपा पार्षद दल के नेता डॉ. यशपाल सिंह के नेतृत्व में सुनील शर्मा, सुरेश कुशवाहा, शेर सिंह, राधेलाल, पुष्पा कुमारी मौर्या, ममता कुशवाहा, मोहम्मद आसिफ, अरविंद मथुरिया, कप्तान सिंह, मोहम्मद सोहेल कुरैशी, पिंकी सोनी, उषा देवी, रेखा भास्कर, मीना देवी, बेबी रानी, रजनी देवी, किश्वर जहां, इमरान अब्बास, गंगाराम माथुर, प्रीति भारती, निधि सिंह पटेल, माता प्रसाद, संजू देवी समेत बड़ी संख्या में अन्य पार्षद शामिल रहे।

धरने के दौरान बसपा के पूर्व पार्षद दल के नेता मनोज सोनी, धर्मवीर सिंह और फौरन सिंह भी उपस्थित रहकर पार्षदों का समर्थन करते रहे। नगर आयुक्त के आश्वासन और सदन की बैठक की सूचना के बाद पार्षदों ने राहत की सांस ली और उम्मीद जताई कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई होगी।

See also  नवरात्रि में मीट की दुकानों पर प्रतिबंध की मांग
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement