आगरा। पूरे विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ने वाले और हमारे प्यारे भारत देश की आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के मौके पर ताजनगरी आगरा में बोदला,नरेंद्र नगर स्थित मदरसा रौशन-ए-इस्लाम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान छात्र छात्राओं ने बापू यानी हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को मनाते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके विचारों को अपने शब्दों में पिरोकर सभी को इनके गौरवपूर्ण जीवन के बारे में बताया। इस दौरान जहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तो वही मदरसा रौशन-ए-इस्लाम की प्रधानाचार्या सादिया वारसी और अन्य अध्यापिकाओं के नेतृत्व में राष्ट्रगान भी हुआ।
गांधी जयंती के अवसर प्रधानाचार्या सादिया वारसी ने भी छात्र छात्राओं को महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी जैसे महानायकों के जीवन संघर्ष एवं उनके विचारों से अवगत कराया साथ ही छात्र छात्राओं को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया।