एस.एन. में मनाई गांधी जयंती, सभी ने किया महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी को नमन

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा । सोमवार को एस.एन.मेडिकल कालेज, आगरा में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 154 वीं जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की 119 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में एस.एन.मेडिकल कालेज के केन्द्रीय पुस्तकालय भवन के समक्ष प्रधानाचार्य डा.प्रशान्त गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

इसके उपरान्त एल.टी.-4 में अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा वहाँ उपस्थित अधिकारी एवं संकाय सदस्यों के साथ दीव प्रज्वलन कर महात्मा गांधी जी के चित्र एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा गांधी जी का भवन- (वैष्णव जन…) प्रस्तुत किया गया। पी.जी.एवं यू.जी छात्र-छात्राओं द्वारा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन-संघर्ष, उनकी देश-सेवा, उनके जीवन-मूल्यों पर प्रकाश डाला गया।

See also  सपा के अधिकारिक ट्विटर हैंडल का हैंडलर मनीष गिरफ्तार अखिलेश पहुंचे डीजीपी मुख्यालय दो घण्टे दिया धरना

पी.जी.एवं यू.जी.छात्र-छात्राओं द्वारा असहयोग आंदोलन विषय पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा.प्रशान्त गुप्ता द्वारा अपने सम्बोधन में वहाँ उपस्थित सभी लोगों को गांधी जी के जीवन मूल्यों पर चलने हेतु प्रेरित किया गया। सम्बोधन के पश्चात् प्रधानाचार्य द्वारा वहाँ उपस्थित सभी संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को अहिंसा की शपथ दिलाई गयी। इसके पश्चात् एम.बी.बी.एस.छात्र-छात्राओं द्वारा एस.एन.एम.सी.गीत प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया।

डा.दिव्या श्रीवास्तव, आचार्य, फिजियोलॉजी विभाग एवं अध्यक्ष, कल्चरल कमेटी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

See also  झाँसी में 'मिस्टर एंड मिस इंडिया स्टार 2025' के विजेताओं को डॉ. संदीप सरावगी ने किया सम्मानित
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement