यूपी बोर्ड एग्जाम की पढ़ाई में छात्रों की दुश्मन बनी विद्युत उपकेंद्र धमौटा की बिजली

Faizan Khan
2 Min Read

आगरा। यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने में अब ज्यादा दिन शेष नही रह गये हैं। पेपरों की तैयारियों को लेकर छात्रों ने दिन-रात एक कर दिया है। किस तरह परीक्षा में अच्छे नंबर लाए जाए इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी बाधा अब बिजली कटौती बनी हुई है। पढ़ाई के समय बिजली न आने से छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कत हो रही है।

आगरा देहात क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र धमौटा में बिजली कटौती को लेकर बिजली ने परीक्षाथिर्यो की मुसीबत बढ़ा दी है। 22 फरवरी से बोर्ड परीक्षायें शुरू होने वाली है। परीक्षा की तैयारिया जोरो से चल रही है।और कोर्स को पूरा करने के लिए क्षेत्र के सभी विद्यालयों में ध्यान दिया जा रहा है और छात्र घर पर या फिर कोचिंग के सहारे अपने पाठ्यक्रम को पुरा करने में लगन से जुटे हुए हैं। लेकिन परीक्षा की तैयारी में सबसे अधिक बाधा बिजली की आ रही है।

See also  कोली समाज सेवा समिति सामूहिक विवाह सम्मेलन में 9 जोडे़ एक दूसरे बंधन में बंधे

डौकी, मुटनई, गुढा, बिसारना, नगलाअमान, नगला जगमोहन, पूठा झील, सहित कई क्षेत्र के गावो में भी पढ़ाई के समय बिजली की लुका छुपी शुरू हो जाती है। इससे परीक्षाथिर्यो को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। गांव में पहले से ही बिजली ठीक से नहीं आती है। अक्सर धमौटा क्षेत्र में शाम सात बजे से नौ बजे तक व सुबह चार बजे से नौ बजे तक अक्सर बिजली गुल हो जाने से पढ़ाई के समय छात्रों के सामने व्यवधान पैदा हो रहा है। छात्रों का कहना है कि सुबह और शाम को बीजली आपूर्ति सुचारू रखी जाये, जिससे बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में किसी प्रकार का खलल न हो।

See also  वार्ड 90 की पार्षद प्रवीना राजावत ने निकाली अक्षत कलश यात्रा

See also  विकलांग बुजुर्ग दंपत्ति पहुंचा ब्लॉक, वृद्धावस्था पेंशन न मिलने से परेशान-
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार ।
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.