आगरा। यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने में अब ज्यादा दिन शेष नही रह गये हैं। पेपरों की तैयारियों को लेकर छात्रों ने दिन-रात एक कर दिया है। किस तरह परीक्षा में अच्छे नंबर लाए जाए इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी बाधा अब बिजली कटौती बनी हुई है। पढ़ाई के समय बिजली न आने से छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कत हो रही है।
आगरा देहात क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र धमौटा में बिजली कटौती को लेकर बिजली ने परीक्षाथिर्यो की मुसीबत बढ़ा दी है। 22 फरवरी से बोर्ड परीक्षायें शुरू होने वाली है। परीक्षा की तैयारिया जोरो से चल रही है।और कोर्स को पूरा करने के लिए क्षेत्र के सभी विद्यालयों में ध्यान दिया जा रहा है और छात्र घर पर या फिर कोचिंग के सहारे अपने पाठ्यक्रम को पुरा करने में लगन से जुटे हुए हैं। लेकिन परीक्षा की तैयारी में सबसे अधिक बाधा बिजली की आ रही है।
डौकी, मुटनई, गुढा, बिसारना, नगलाअमान, नगला जगमोहन, पूठा झील, सहित कई क्षेत्र के गावो में भी पढ़ाई के समय बिजली की लुका छुपी शुरू हो जाती है। इससे परीक्षाथिर्यो को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। गांव में पहले से ही बिजली ठीक से नहीं आती है। अक्सर धमौटा क्षेत्र में शाम सात बजे से नौ बजे तक व सुबह चार बजे से नौ बजे तक अक्सर बिजली गुल हो जाने से पढ़ाई के समय छात्रों के सामने व्यवधान पैदा हो रहा है। छात्रों का कहना है कि सुबह और शाम को बीजली आपूर्ति सुचारू रखी जाये, जिससे बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में किसी प्रकार का खलल न हो।