सुल्तान आब्दी
झाँसी। रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी में 02 अक्टूबर, बृहस्पतिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और संकल्प के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उन्होंने दोनों महान विभूतियों के सादगीपूर्ण जीवन, सत्य, अहिंसा एवं सेवा के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी का स्वच्छता का विचार केवल बाह्य सफाई तक सीमित नहीं था, बल्कि यह मानसिक, सामाजिक और आत्मिक शुद्धता का प्रतीक था। उन्होंने बताया कि शास्त्री जी का जय जवान, जय किसान का नारा आज भी हर भारतीय को कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता है।
इसके उपरांत कुलपति महोदय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी को यह संकल्प दिलवाया कि वे स्वच्छता को केवल एक अभियान नहीं, बल्कि अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएंगे तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
शपथ ग्रहण के पश्चात् विश्वविद्यालय परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को सशक्त बनाया गया।
यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समस्त अधिकारीगण, प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।