गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से लोगों को निशाना बनाया जाता है | इसमें उनके द्वारा सस्ते दामों में लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए ऐड डाला जाता है और अपना एक कांटेक्ट नंबर दिया जाता है | ऐड को देखकर जो लोग दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन करते हैं उनको ऑनलाइन फ्री शॉपिंग का ऑफर देकर ठगा जाता है | इसके अतिरिक्त ग्रुप के सदस्यों द्वारा लोगों को कॉल करके नौकरी लगवाने का झांसा देकर भी बड़े पैमाने पर ठगी की जाती है | गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी हैदराबाद, मुंबई, नैनीताल में भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है |
ऑनलाइन शॉपिंग एवं नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
गाजियाबाद | आज जब पूरे देश में साइबर अपराध बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में पुलिस के लिए साइबर अपराध के मामलों का खुलासा करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है | विशेष रुप से नगरों में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में साइबर अपराध के मामले दर्ज किए जा रहे हैं | उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी साइबर अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है | जिसको नियंत्रित करने के लिए भी लगातार साइबर क्राइम की टीम कार्य कर रही है | इसी क्रम में साइबर टीम कमिश्नरेट गाजियाबाद एवं थाना कविनगर पुलिस के प्रयासों से ऑनलाइन शॉपिंग एवं एयर इंडिया में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले छह अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं | गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से 19 मोबाइल फोन, 42000 हजार रुपए एवं एयर इंडिया का नियुक्ति पत्र व एक कार बरामद की गई है |
Leave a comment