गाजियाबाद | थाना मोदीनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को दबोचा है | पुलिस ने उनके पास से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिल और एक सेंट्रो कार बरामद किया है | इसके अतिरिक्त अभियुक्तों के पास से देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं | बरामद किए गए वाहन को इस गिरोह द्वारा हापुड़ एवं गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों से चोरी किया गया था |
डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं संदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के दौरान मोदीनगर पुलिस को मुखबिर से से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी की सिल्वर रंग की सेंट्रो कार लेकर रविदास मंदिर के पास खड़े हैं | सूचना मिलने के उपरांत पुलिस टीम ने मौके पर जाकर पूछताछ किया तो गिरोह के पांच सदस्यों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया | संदेह होने पर पुलिस टीम ने सभी पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया | गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अनिल कुमार जिला मेरठ, अंकुश जिला हापुड़, दीपक एवं अनुज जिला गाजियाबाद, प्रशांत जिला हापुड़ के रूप में हुई है | अभियुक्तों की निशानदेही पर इनके द्वारा पूर्व में चोरी की गई मोटरसाइकिलो को भी बरामद किया गया है | गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सभी के ऊपर पूर्व में विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपराधिक मामले दर्ज हैं |