घिरोर पुलिस ने 847 लीटर अवैध शराब कराई नष्ट

Sumit Garg
1 Min Read

 

न्यायालय से मामलों का हुआ निस्तारण, अधिकारी रहे मौजूद

घिरोर,

थाना पुलिस ने बुधवार को न्यायालय के आदेश पर मालखाने में जमा करीब 847 लीटर अवैध शराब को नष्ट कराया। मामले न्यायालय से निस्तारित होने के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में शराब को नष्ट किए जाने की कार्रवाई की गई। शराब की अनुमानित कीमत करीब 2.10 लाख रुपये बताई गई है।

क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब को जब्त कर माल खाने में जमा शराब को नष्ट कराने की कार्यवाही की । न्यायालय से थाना क्षेत्र से संबंधित कई मामलों का निस्तारण किया गया। इसके साथ ही मामलों में बरामद शराब को नष्ट कराए जाने के आदेश दिए गए।
बुधवार को तहसील दार गौरव कुमार, सीओ कुरावली संजय वर्मा की मौजूदगी में शराब नष्ट किए जाने की कार्रवाई अमल में लाई गई। क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने बताया कि करीब 847 लीटर मिलावटी शराब को फैलाकर नष्ट कराया गया है। शराब को फैलाने के बाद गड्ढे को मिट्टी डाल कर बंद करा दिया गया। इसकी अनुमानित कीमत करीब 2,10 लाख रुपये है।

See also  दहेज हत्या एवं अन्य आरोप में ससुरालीजन बरी
See also  वन विभाग की भूमिका पर उठ रहे सवाल, संरक्षित वानिकी भूमि पर निर्माण की किसने दी इजाजत
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment