आगरा (खेरागढ़) । अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें आधा दर्जन बैंड बाजों की मधुर ध्वनि गूंजती रही। शोभायात्रा को कस्बे में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा और शर्बत पिलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
अग्रवाल समाज के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा निकाली गई इस भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मित्तल, जिला लोकपाल मनरेगा रवि गर्ग, चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू और जयंती संयोजक शिव कुमार बंसल ने आरती कर किया।
शोभायात्रा में 18 राजकुमारों और नागकन्याओं के साथ महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। यह शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित अग्रवाल भवन से शुरू होकर सैंया तिराहा, बाईपास मार्ग, जिला परिषद मार्केट, सब्जी मंडी, ऊंटगिर चौराहा होते हुए पुनः अग्रवाल भवन पहुंची। शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था संभाली।
शोभायात्रा के समापन के बाद अग्रवाल भवन पर समाज का मान बढ़ाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. आकाश अग्रवाल, पूर्व विधायक महेश गोयल, विशिष्ट अतिथि चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू, पूर्व चेयरमैन अनिल गर्ग अन्नी और समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। जयंती समारोह में नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस आयोजन में अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष कमला बंसल, महामंत्री इंदु मित्तल और कोषाध्यक्ष अनीता गर्ग, सहित समस्त महिला मंडल का योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन राहुल गोयल ने किया। समारोह में अग्रवाल समाज के महामंत्री कृष्ण कुमार गर्ग पंसारी, महेश गर्ग, सेवा समिति के अध्यक्ष प्रवीन जिंदल, महामंत्री मिट्ठनलाल, कोषाध्यक्ष संजय बंसल, जयंती सह संयोजक प्रमोद मित्तल, सीताराम गोयल, श्रीभगवान मित्तल, राम अवतार मंगल, मुकेश गोयल, गिर्राज किशोर तस्वीर वाले और रम्मोलाल गोयल सहित हजारों की संख्या में अग्रवाल समाज के बंधु और माताएं-बहनें उपस्थित रहीं।
इस भव्य शोभायात्रा ने समाज के भीतर एकता और सद्भावना का संदेश फैलाया।