आरसीएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कबड्डी टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
आगरा : आगरा के आरसीएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 5 और 6 नवंबर को कबड्डी टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव, डायरेक्टर, एयरपोर्ट अथॉरिटी आगरा, डॉ आर पी शर्मा, ज्वाइन डायरेक्टर, एजुकेशन, आगरा मंडल, आगरा, डॉक्टर आकाश अग्रवाल, एमएलसी, शिक्षक, विधान परिषद और श्री सुशील गुप्ता, प्रेसिडेंट, अप्सा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

टूर्नामेंट में आगरा शहर के सीबीएसई बोर्ड के लगभग 60 से अधिक विद्यालयों के 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में अंडर-14 महिला वर्ग, अंडर-14 पुरुष वर्ग, अंडर-19 महिला वर्ग और अंडर-19 पुरुष वर्ग के मुकाबले खेले गए।

See also  आगरा: S N Medical College में RIRS पर सजीव ऑपरेशन और वर्कशॉप, चिकित्सा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम

2 3 e1699256664703 आरसीएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कबड्डी टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

टूर्नामेंट के परिणाम इस प्रकार रहे:

  • अंडर-14 महिला वर्ग में सेंट एंड्रयूज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और आरसीएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल उप-विजेता रही।
  • अंडर-14 पुरुष वर्ग में एसजी पब्लिक स्कूल विजेता रहा और आरसीएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल उपविजेता रही।
  • अंडर-19 महिला वर्ग में आरसीएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजेता रही और के एस आई विद्यालय उपविजेता रही।
  • अंडर-19 पुरुष वर्ग में मांगलिक शिक्षा पब्लिक स्कूल विजेता रही और आरसीएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल उपविजेता रही।

कार्यक्रम आयोजक सौरभ कुलश्रेष्ठ ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत अच्छा था। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है।

See also  विद्युत लाइन सही करते वक्त लाइनमैन को लगा करंट, धड़ से अलग हुआ सिर

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास भारद्वाज, इंदिरा शर्मा, सजल भारद्वाज, संजू शर्मा, हेमा सिंह, सुनील कुमार, रेनू सिंह, हिमांशु और प्रवाह दीक्षित उपस्थित थे।

See also  आगरा: S N Medical College में RIRS पर सजीव ऑपरेशन और वर्कशॉप, चिकित्सा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment