आगरा: हरिपर्वत थाना क्षेत्र स्थित यूथ हॉस्टल में बुधवार को यूनाइटेड बार एसोसिएशन ने अपने स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नव निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, वकालत के क्षेत्र में 50 गौरवशाली वर्ष पूरे करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक गुप्ता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस गरिमामय अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन श्री शिव किशोर गौड़ उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पंडित विशम्बर नाथ तेहरिया ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का कुशल संचालन अधिवक्ता श्री शोभित मोहन ने किया।
यूनाइटेड बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेश शर्मा और सचिव श्री अनूप कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के महत्वपूर्ण चरण में, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन श्री शिव किशोर गौड़ ने यूनाइटेड बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई और उन्हें विधिवत निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने अधिवक्ताओं को एकजुट होकर अपने पेशे की गरिमा बनाए रखने और आम जनमानस को न्याय दिलाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि बार काउंसिल शीघ्र ही अधिवक्ताओं के लिए मेडिक्लेम की एक लाभकारी योजना लेकर आएगी।
श्री शिव किशोर गौड़ ने यूनाइटेड बार एसोसिएशन के पिछले कार्यकाल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की और अधिवक्ताओं के हितों के लिए संगठन के अटूट संकल्प को दोहराया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी अधिवक्ताओं को कंधे से कंधा मिलाकर समाज में न्याय की प्रतिष्ठा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में सचिव श्री अनूप कुमार शर्मा एडवोकेट ने युवा और नए अधिवक्ताओं से विशेष रूप से अपील की कि वे वकालत के क्षेत्र में त्वरित सफलता प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार के शॉर्टकट रास्तों से बचें। उन्होंने सफलता के लिए कड़ी मेहनत, ईमानदारी और नैतिक मूल्यों को सर्वोपरि बताते हुए अपने करियर को आगे बढ़ाने का मार्गदर्शन किया।
इस गरिमामय समारोह में कार्यकारिणी के अन्य सक्रिय सदस्य जैसे श्री प्रमोद लवानिया, श्री विवेक पाराशर, सुश्री सुमन उप्रेती, श्री शोभित मोहन, श्रीमती माला गुप्ता, श्री अखिल खंडेलवाल, श्री सुधीर शर्मा, श्री सुमंत चतुर्वेदी, श्री सूरज सिंह, सुश्री डिंपल राजपूत, सुश्री उर्वशी वर्मा, श्री सचिन रघुवंशी, श्री अविनाश शर्मा, श्री गंगा नारायण पाठक, श्री विजय शर्मा, श्री राम प्रकाश शर्मा, श्री केके शर्मा, श्री नरेंद्र शर्मा, श्री सिद्धार्थ शर्मा सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।