एटा: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 227 जोड़ों का हुआ भव्य विवाह

Pradeep Yadav
1 Min Read

एटा।- शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत राजकीय इण्टर कॉलेज प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का भव्य आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

कार्यक्रम में 221 हिंदू और 6 मुस्लिम जोड़ों सहित कुल 227 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सुखद भविष्य की कामना की गई।

सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने बताया कि शासन की मंशा है कि पात्रजनों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान की जा रही है।

कार्यक्रम में डीडीओ प्रवीण कुमार राय, डीसी मनरेगा प्रभुदयाल, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी अजीत कुमार, डीएसटीओ रेखा शर्मा, समस्त खंड विकास अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस भव्य आयोजन ने समाज में समरसता और एकता का संदेश दिया।

इस योजना से जुड़े लाभार्थियों ने सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इसे गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी सहायता बताया।

Contents
एटा।- शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत राजकीय इण्टर कॉलेज प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का भव्य आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया।कार्यक्रम में 221 हिंदू और 6 मुस्लिम जोड़ों सहित कुल 227 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सुखद भविष्य की कामना की गई।सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने बताया कि शासन की मंशा है कि पात्रजनों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान की जा रही है।कार्यक्रम में डीडीओ प्रवीण कुमार राय, डीसी मनरेगा प्रभुदयाल, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी अजीत कुमार, डीएसटीओ रेखा शर्मा, समस्त खंड विकास अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस भव्य आयोजन ने समाज में समरसता और एकता का संदेश दिया।इस योजना से जुड़े लाभार्थियों ने सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इसे गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी सहायता बताया।
See also  विश्व धरोहर दिवस पर किया पर्यटकों का स्वागत, चलाया स्वच्छता अभियान
See also  हिंदू नव वर्ष और नवरात्रि के अवसर पर श्री नारायण सनातन सेवा समिति का भव्य आयोजन
Share This Article
Leave a comment