पूरे क्षेत्र में गूंजे जय श्री राम के गगनभेदी नारे
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व वातावरण भक्तिमय हो गया है। जनभागीदारी को साथ लेकर संघ परिवार एवं विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम को भव्य रूप दे रहे हैं। इसी श्रृंखला में सोमवार को वार्ड 43 के गोकुल नगर, के के नगर शोभा नगर में अक्षत वितरण कार्यक्रम के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में बच्चों से लेकर युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने सामूहिक रूप से सहभागिता की। शोभायात्रा में भगवान राम की भव्य झांकी, जय श्री राम के गगनभेदी नारे और भजनों की गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा शहर के प्रत्येक गली और मोहल्लों में गई। इस दौरान प्रत्येक घर में जाकर पूजित अक्षत और पत्रक प्रदान किए गए।
शोभायात्रा के दौरान प्रांतीय मंत्री राकेश त्यागी ने कहा कि भगवान राम की धरा अयोध्या धाम में उनका भव्य मंदिर बनना प्रत्येक सनातनी का सपना था। आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा उपरांत मंदिर साकार रूप लेगा। इस अवसर पर जिला संघचालक मुकेश सिकरवार ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रत्येक घर में उत्सव मनेगा। भगवान राम को समर्पित दीपक जलेंगे।
शोभायात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता पवन समाधिया, प्रदेश अध्यक्ष युवा, क्षेत्रीय पार्षद बनवारी लाल, अनिल शर्मा जिला सहमंत्री, अशोक सिसौदिया, राहुल सिकरवार, अंबुज द्विवेदी, पिंटू तोमर, प्रेम शंकर उर्फ प्रेमी भाई, आदि प्रमुख लोगों ने शामिल होकर शोभायात्रा को सफल बनाया।