मथुरा: अयोध्या में भगवान श्री राम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज मथुरा में एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस शोभायात्रा में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
शोभायात्रा के संयोजक, भाजपा किसान मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष मोनू पांडेय ने बताया कि आज उनके आराध्य भगवान श्री राम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा हो गया है. इस अवसर को मनाने के लिए, राधिका बिहार दुर्गा पुरी से एक शोभायात्रा निकाली गई, जो मंडी चौराहा, कृष्णा नगर, भूतेश्वर और बीएसए रोड होते हुए वापस राधिका बिहार पर संपन्न हुई. यात्रा की समाप्ति के बाद, सभी उपस्थित सनातन प्रेमियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.
शोभायात्रा का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा गोविंदराम शर्मा द्वारा भगवा ध्वज फहराकर किया गया.
शोभायात्रा के आकर्षण
शोभायात्रा में भगवान राम की एक भव्य झांकी और पवनपुत्र हनुमान जी की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं. भक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया. कृष्ण नगर चौकी इंचार्ज विक्रांत तोमर ने यातायात व्यवस्था को कुशलतापूर्वक संभाला.
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
शोभायात्रा में गोविंद राम शर्मा (जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा), चरण सिंह जादौन (जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा), योगेश यादव, रिंकू यादव, के.के. अग्रवाल, निरंजन सिंह (पार्षद), अनुज खंडेलवाल, सोनू अग्रवाल, मोहित खंडेलवाल, निर्मल अग्रवाल, पवन शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.