आगरा । धनौली में अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र से आये पूजित अक्षत के घर-घर वितरण अभियान के तहत भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में पूजित अक्षत कलश के साथ राम-लक्ष्मण-सीता की झांकियां भी शामिल थीं। शोभायात्रा में शामिल लोगों ने भगवा ध्वज और जय श्री राम के नारे लगाए।
शोभायात्रा के बाद गांव के चौराहों पर पूजित अक्षत और साहित्य का वितरण किया गया। इस दौरान लोगों से 22 जनवरी को होने वाली प्रभु रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर-घर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने और गांव के मंदिर पर सजावट कर सामूहिक भजन-कीर्तन करने का आह्वान किया गया।
शोभायात्रा में संघ के जिला सह प्रचार प्रमुख गोविन्द चौधरी, विहिप के जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, खण्ड प्रचारक दिवाकर, खण्ड कार्यवाह अजय चौधरी, सन्तोष चौधरी, ग्राम प्रधान जगदीश, रवि, तेज सिंह, महेश सिकरवार आदि मौजूद रहे।