NCC Army Wing में शुभम यादव का भव्य स्वागत: भारतीय सेना में कमीशन पाने पर सम्मान समारोह आयोजित

Rajesh kumar
3 Min Read

आगरा। NCC Army Wing ने पूर्व कैडेट एसयूओ शुभम यादव के भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करने पर कॉलेज में उनका भव्य स्वागत किया। ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित समारोह में शिक्षकों और कैडेट्स ने उन्हें माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ देकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इससे पहले, शुभम यादव का ढोल नगाड़ों और पुष्प वर्षा के साथ महाविद्यालय परिसर में स्वागत किया गया।

 पहले प्रयास में असफलता से पीछे नहीं हटना चाहिए: लेफ्टिनेंट शुभम यादव

अपने स्वागत से अभिभूत लेफ्टिनेंट शुभम यादव ने उपस्थित कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि पहले प्रयास में असफलता मिलने पर हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। एनसीसी में तीन साल के प्रशिक्षण ने उन्हें धैर्य और आत्मविश्वास के गुण सिखाए, जो उनके इस मुकाम तक पहुंचने में सहायक बने।

See also  राष्ट्रसेविका समिति ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम का किया आयोजन

मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला ने लेफ्टिनेंट शुभम यादव की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से लगातार प्रयास करने की प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम की भूमिका कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने प्रस्तुत की। बीएड विभाग की अध्यक्ष डा. रमा सिसोदिया और डा. संध्या अग्रवाल ने शुभम यादव को सरल और मृदुभाषी बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अतिथियों का परिचय पूर्व कैडेट एसयूओ नितिन भारद्वाज और स्वागत भाषण पूर्व कैडेट एसयूओ मनस्वी चौधरी ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन यूओ तमन्ना परमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन कैडेट प्रियांशु सिरोठिया और कैडेट भावना यादव ने किया।

See also  ग्वाल बाबा ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने शिक्षा के प्रति किया जागरूक, पर्चे बांटकर दिया संदेश

अतिथियों का स्वागत एसयूओ तरूशी सारस्वत, संजना, लवकुश, राहुल देशवाल, प्रिया चाहर, यामिनी चाहर, मनोज जूरैल, अनमोल और अन्य कैडेट्स ने किया।

इस दौरान पूर्व कैडेट्स तान्या जैन, आशुतोष, देव चाहर, पंकज कमतारिया, शिवेंद्र पाल सिंह, शिवानी, तनिष्का माथुर, अमित सिंह, सुरभि राजपूत, प्रशांत शर्मा और रामू बघेल ने अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर प्रो. रचना सिंह, कैप्टन रीता निगम, प्रो. केपी तिवारी, चेतन गौतम, प्रो. विवेक भटनागर, डा. संध्या मान, डा. अल्पना ओझा, डा. शिवकुमार सिंह, डा. प्रीती महेश्वरी, डा. नीलम मिश्रा, डा. आनंद शर्मा, आस्था मिश्रा, डा. बीके अग्रवाल और डा. नीता रानी सहित अन्य प्रमुख अतिथि उपस्थित थे।

See also  Agra News : किरावली में विधायक ने किया माटी और अक्षत संग्रह
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement