Advertisement

Advertisements

आगरा में ‘ब्रेन डेवलपमेंट प्रोग्राम’ का सफल समापन: बच्चों की कल्पना शक्ति को मिली नई उड़ान

Saurabh Sharma
4 Min Read
आगरा में 'ब्रेन डेवलपमेंट प्रोग्राम' का सफल समापन: बच्चों की कल्पना शक्ति को मिली नई उड़ान

आगरा: बच्चों के मानसिक विकास और कल्पना शक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ़ पेरेंट्स अवेयरनेस (पापा) और थर्ड आई एक्टिवेशन एकेडमी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए गए निःशुल्क पंद्रह दिवसीय ऑनलाइन “ब्रेन डेवलपमेंट प्रोग्राम” का सफल समापन हुआ. इस अनूठे कार्यक्रम में आगरा के लगभग ५२ बच्चों ने भाग लिया, जिन्होंने अपनी मानसिक क्षमताओं में अभूतपूर्व सुधार का अनुभव किया.

प्रमाणपत्र वितरण समारोह: एक उत्सव का माहौल

कार्यक्रम का समापन पापा संस्था के संजय प्लेस स्थित कार्यालय में एक भव्य प्रमाणपत्र वितरण समारोह के साथ हुआ. इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी, क्योंकि उन्हें अपनी मेहनत का फल मिल रहा था. समारोह के मुख्य अतिथि शू फुटवियर के मोहम्मद कासिफ खान थे, जिन्होंने बच्चों को प्रेरित किया. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिषेक एच पाल और आकाश इंदौलिया भी मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
ऑनलाइन सेशन में भाग लेने वाले बच्चों के अभिभावकों ने इस ब्रेन डेवलपमेंट कोर्स के माध्यम से अपने बच्चों में आए सकारात्मक परिवर्तनों को देखकर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने ऐसे विशेष कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया, ताकि अधिक से अधिक बच्चे इसका लाभ उठा सकें.

See also  UP Board Result 2025: हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट जल्द, SMS से भी कर सकेंगे चेक

भविष्य के लिए एक नई दिशा: पूरे वर्ष चलने चाहिए ऐसे कार्यक्रम

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद कासिफ खान ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “ब्रेन डेवलपमेंट के लिए वाकई में यह एक अनूठा कार्यक्रम था. ऐसे कार्यक्रम केवल गर्मी की छुट्टियों तक सीमित नहीं रहने चाहिए, बल्कि इन्हें पूरे वर्ष निरंतर आयोजित किया जाना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि इसे एक मुहिम बनाते हुए स्कूलों से भी जोड़ने का प्रयास करना होगा, ताकि बच्चों को कम उम्र से ही मानसिक रूप से सशक्त बनाया जा सके.

थर्ड आई एक्टिवेशन एकेडमी के निदेशक अभिषेक एच पाल ने भारतीय ज्ञान परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हमारे ऋषि मुनियों ने ध्यान और योग की पद्धति से वह सब कुछ संभव किया हुआ है जिसे आज के वैज्ञानिक करने में जुटे हुए हैं.” उन्होंने मानव शरीर को “विज्ञान की चलती फिरती लाइब्रेरी” बताते हुए कहा कि बस हमें यह पता होना चाहिए कि शरीर का कौन सा भाग किस विज्ञान को नियंत्रित करता है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि थर्ड आई एक्टिवेशन एकेडमी पापा संस्था के साथ मिलकर इस पर कार्य करेगी और बच्चों के मानसिक विकास को परिपक्व करने पर जोर दिया जाएगा.

See also  दबंग प्रधान प्रतिनिधि के आगे मलपुरा पुलिस नतमस्तक, पीड़ित महिला की दुकान पर तोड़फोड़ और मारपीट की तहरीर के बावजूद एक सप्ताह बाद भी नहीं लिखा मुकदमा

शिक्षा का एक अभिनव दृष्टिकोण: मेमोरी साइंस से लेकर कैलीग्राफी तक

पापा संस्था के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन ने बताया कि उनके इस पहले ऑनलाइन सेशन में बच्चों को मेमोरी साइंस (स्मृति विज्ञान), वैदिक मैथ (वैदिक गणित) और कैलीग्राफी (सुलेख) जैसे महत्वपूर्ण विषयों के अंतर्गत शिक्षा प्रदान की गई. उन्होंने कहा, “हम इस तरह के कोर्स आगे भी बच्चों के हित में आयोजित करते रहेंगे.” गर्मी की अधिकता को देखते हुए कई बच्चों के माता-पिता स्वयं कार्यक्रम में आकर अपने बच्चों के प्रमाणपत्र प्राप्त किए.
आज के कार्यक्रम में जिन बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, उनमें रुद्रांश बघेल, वैभव पाल, आयुष तिवारी, अनंत श्रीवास्तव और कार्तिक शर्मा प्रमुख थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में पापा संस्था से इंटर्नशिप कर रहे कार्तिक, विनोद और रुचिका ने भी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह किया.

See also  आगरा : रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का भव्य आयोजन

यह कार्यक्रम बच्चों में मानसिक विकास को बढ़ावा देने और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पापा संस्था और थर्ड आई एक्टिवेशन एकेडमी की यह पहल निश्चित रूप से आगरा में बच्चों के शैक्षिक परिदृश्य को बदलने में सहायक होगी.

 

Advertisements

See also  5 साल से छात्राओं का यौन शोषण करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार, 65 अश्लील वीडियो बरामद
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement