खेरागढ़ ब्रजधाम उदासीन आश्रम पर गुरू पूर्णिमा एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का होगा आयोजन

Sumit Garg
2 Min Read

आगरा(खेरागढ़)– कस्बा खेरागढ़ में ब्रजधाम उदासीन आश्रम पुल वाले हनुमान मंदिर पर 3 जुलाई से 9 जुलाई तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

ब्रजधाम उदासीन आश्रम के महंत प्रकाशानंद जी महाराज ने बताया कि श्री श्री अनन्त श्री स्वामी बृजानन्द जी महाराज अवधूत के सानिध्य में कस्बा खेरागढ़ के पुल वाले हनुमान मंदिर पर भव्य गुरु पूर्णिमा एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा वाचक भागवताचार्य ऋषि कृष्ण महाराज द्वारा सभी भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा।कथा 3 जुलाई से प्रारम्भ होकर 9 जुलाई को समाप्त होगी पूर्णाहुति एवं भंडारा 10 जुलाई 2025 को होगा।कथा का समय दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक रहेगा।

See also  UP Board Result 2025 Update: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट का upresults.nic.in पर इंतजार, SMS के जरिए करें चेक

महंत प्रकाशानंद जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के वाचन व श्रवण से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ती हो जाती है। संसार दु:खों का सागर है। प्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह से दुखी व परेशान है।भागवत कथा वह अमृत है, जिसके पान से भय, भूख, रोग व संताप सब कुछ स्वत: ही नष्ट हो जाता है।

इस आयोजन की भव्य कलश यात्रा 3 जुलाई गुरुवार को सुबह 7 बजे से पूरे नगर में प्रभात फेरी के साथ निकाली जाएगी। पुल मन्दिर के ज्ञानानंद जी महाराज डॉ बाबा ने सभी भक्तों से इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।

See also  पंद्रह हजार के इनामी और मोबाइल लुटेरे को पुलिस ने भेजा जेल
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement