आगरा: शारदा ग्रुप का प्रतिष्ठित संस्थान हिन्दुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी आज से अपने वार्षिक समारोह ‘ज्ञान ज्योति-2025’ का भव्य आयोजन करने जा रहा है। यह राष्ट्रीय स्तर का वार्षिकोत्सव तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें देशभर के इंजीनियरिंग और अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राएं तकनीकी और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अपनी विशिष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर संस्थान द्वारा एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देश के जाने-माने कवियों ने अपनी ओजपूर्ण और भावनात्मक कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन ‘कर्टेन रेजर’ के रूप में आयोजित किया गया।
आज, 25 अप्रैल 2025 को कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन समारोह होगा, जिसके मुख्य अतिथि लर्निंग एकेडमी पर्सलकैली कंसल्टिंग गुरुग्राम के निदेशक अभिषेक सरकार होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय में विनोद धाम सेंटरा ऑफ एक्सीलेंस फॉर सेमीकंडक्टर एंड माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स के निदेशक प्रो. रिषू चौजर उपस्थित रहेंगे।
संस्थान के कार्यवाहक निदेशक डॉ. हरेन्द्र सिंह ने बताया कि पहले दिन के समापन पर ‘क्लैश ऑफ बैंड्स’ का रोमांचक मुकाबला होगा, वहीं अगले दिन छात्रों के लिए डीजे नाइट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने गर्व से बताया कि हिन्दुस्तान कॉलेज उत्तर प्रदेश का पहला प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है और हाल ही में इसे प्रथम ग्रेड से नवाजा गया है। उन्होंने आगे कहा कि संस्थान के पूर्व छात्र आज देश और विदेशों की प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कॉलेज के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है और संस्थान का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी शानदार रहा है।
डॉ. हरेन्द्र सिंह ने मीडिया के सभी साथियों से इस महत्वपूर्ण आयोजन को व्यापक कवरेज देने का अनुरोध किया, ताकि छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा और नवाचार की भावना जन-जन तक पहुंच सके।
वार्षिकोत्सव ‘ज्ञान ज्योति-2025’ के संयोजक अजय राज पाराशर और डॉ. दिनेश रॉय ने समारोह के विस्तृत कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 25 अप्रैल को छात्रों के लिए तकनीकी प्रतियोगिताओं में टेक्निकल क्विज, शार्क टैंक, बैटल जोन, रोबो रेस, रोबो वॉर, मॉडल माइंड्स और पिक्सल वारफेयर जैसी रोमांचक स्पर्धाएं होंगी। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, युगल नृत्य, युगल गायन, टैलेंट ब्लिट्ज, फैशन शो और बैटल ऑफ बैंड्स का आयोजन किया जाएगा। फन एंड गेम्स में छात्र फ्री फायर, मिनी मिलिशिया, शतरंज, बास्केटबॉल, फुटबॉल, गली क्रिकेट, बैडमिंटन, लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर और टैग रेस में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। लिटरेसी एंड फाइन आर्ट्स के तहत डिबेट, शायरी, कार्टून पेंटिंग और लोगो मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
डॉ. पाराशर और डॉ. रॉय ने आगे बताया कि 26 अप्रैल 2025 को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समूह नृत्य, नुक्कड़ नाटक और इंस्टेंट रोल प्ले जैसी विशेष प्रस्तुतियां होंगी। खेल एवं फन एंड गेम्स के अंतर्गत छात्रों के लिए रोमांचक ट्रेजर हंट का आयोजन खेल मैदान में किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन समारोह भव्य होगा, जिसमें मुख्य अतिथि नेशनल स्किल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के जनरल मैनेजर तुषार भटनागर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए अपना पंजीकरण करा लिया है।
शारदा ग्रुप के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो. वी. के. शर्मा ने बताया कि यह तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘ज्ञान ज्योति-2025’ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर अजय राज पाराशर और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के डॉ. दिनेश रॉय के कुशल संयोजन में आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच नवाचार को बढ़ावा देना, अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है। प्रो. शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन छात्रों की रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता और तकनीकी दक्षता को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके साथ ही, छात्रों में सहयोग और टीमवर्क की भावना विकसित होगी, उद्योग और शिक्षा जगत के बीच संवाद को प्रोत्साहन मिलेगा, छात्रों का व्यक्तित्व विकास होगा और उनमें सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागृत होगी।
इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।