अलीगढ़ । महानगर के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी रिंकू सिंह का नाम सुर्खियों में आने के बाद हैकरों ने उनके नाम की फर्जी इंस्टा आईडी बना ली है। बिना ब्लू टिक के इस आईडी से लगातार लोगों को मैसेज किए जा रहे हैं। कुछ लिंक भेजकर उन्हें एक्सेप्ट करने का अनुरोध किया जा रहा है। इस तरह के मैसेज व पोस्ट आने पर लोग हैरान हैं। क्रिकेटर रिंकू सिंह के नाम कीं आईडी से शहर में ही कुछ लोगों को मैसेज भेजे गए हैं। सबसे खास बात है कि रिंकू की सही इंस्टा आईडी ब्लू टिक है, वह सिर्फ रिंकू के नाम से है।
सही आईडी 16 लाख फालोवर हैं। वहीं रिंकू सिंह के नाम से बिना ब्लू टिक आईडी रिंकू सिंह के नाम से है,और उस पर 13 के फालोवर हैं। इस आईडी से मैसेज में पहले कहा जा रहा है,कि एक लिंक भेजा जा रहा है। उसे आप क्लिक कर एक्सेप्ट कर लेना। ऐसा न करने पर बार बार मैसेज से अनुरोध किया जा रहा है। इस पर मैसेज पाने वाले लोगों को गड़बड़ी का अंदेशा लगता है।
सबसे खास बात है कि इस आईडी पर भी रिंकू का ताजा फोटो प्रोफाइल पिक्चर में लगा है। वहीं अलीगढ़ आने के बाद शनिवार शाम का माता-पिता के साथ का फोटो अपडेट है। वहीं पचास से ज्यादा पुरानी पोस्ट भी रिंकू की हैं। अब यह जांच का विषय है कि दूसरी आईडी कौन संचालित कर रहा है।