शिवम गर्ग,
घिरोर,सर्दियों का मौसम आ गया है और युवाओं की अपेक्षा बच्चों को सर्दी अधिक लगती है । हालांकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सरकार के द्वारा खातों में रुपए भेजा जाता है लेकिन ज्यादातर लोग नहीं खरीदते हैं और बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल में नजर आते हैं । सोमवार को कस्बे के मुख्य मार्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी प्रथम पर विद्यालय स्टाफ के द्वारा एक सौ तीस बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। वहीं बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य दिलीप कुमार ने कहा कि हम सबके अंदर देने की भावना विद्यमान होनी चाहिए क्योंकि एक – दूसरे को बांटने से यश बढ़ता है कभी कम नहीं होता । आज आप सभी बहुत छोटे-छोटे बच्चे हैं आगे चलकर पढ़ लिखकर जब किसी भी क्षेत्र में कार्य करेंगे तो अपनी क्षमता के अनुसार दूसरों की मदद अवश्य कर सकेंगे । लेकिन आप यह सब तब कर पाएंगे जब अच्छी तरीके से पढ़ाई करेंगे और मदद करने की भावना को अपने अंदर जागृत करेंगे । जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि अभी 130 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए हैं । बाकी शेष बचे बच्चों को भी एक-दो दिन में स्वेटर उपलब्ध करा दिए जाएंगे साथ ही रसोइयों को गरम कम्बल भी दिए गए । इस पुण्य कार्य में स्कूल की अध्यापिका कहकशा खानम का प्रमुख सहयोग रहा है ।
इस अवसर पर दिलीप कुमार (प्र. अ.) भूपेंद्र कुमार , कहकशां खानम ,रजनी,पूनम विनोदिया,पारुल आदि लोग मौजूद रहे।