कथित संलिप्तता पर श्यामा श्याम हॉस्पिटल को थमाया नोटिस
आगरा (किरावली) । बीते दिनों अछनेरा में दो कथित फर्जी नर्सों का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में, सीएचसी अछनेरा पर प्रसव हेतु आने वाली प्रसूताओं के तीमारदारों को बहला फुसलाकर निजी श्यामा श्याम हॉस्पिटल में प्रसव करवाया जाता था। यह सब अपने निजी फायदे के लिए किया जा रहा था।
समाचारपत्रों की सुर्खियां बन इस प्रकरण ने जब तूल पकड़ा तो गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ जितेंद्र लवानिया की अगुवाई में विभागीय टीम ने हॉस्पिटल पर औचक छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके पर कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं मिला, जबकि तीन मरीज भर्ती मिले। विभागीय टीम द्वारा तीनों मरीजों को तत्काल प्रभाव से सीएचसी पर रेफर करवा दिया गया।
हॉस्पिटल प्रबंधन को नोटिस थमाकर पंजीकरण संबंधी दस्तावेज दिखाने हेतु तीन दिन का समय दिया गया है। अधीक्षक ने बताया कि नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।