मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली) । ब्लॉक फतेहपुर सीकरी अंतर्गत तेहरा दरवाजा पर भ्रस्टाचार की नींव पर खड़े किए जा रहे उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में की जा रही अनियमितताओं के भंडाफोड़ पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया।
बताया जाता है कि बीते बुधवार को ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक चौधरी बाबूलाल के निर्देश पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रामेश्वर चौधरी ने मौके पर जाकर घटिया निर्माण की हकीकत देखी थी। निर्माण में पीला ईंटों का प्रयोग, तराई की नगण्य स्थिति से लेकर अन्य अनियमितताओं से तत्काल प्रभाव से सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया था। आपके लोकप्रिय समाचारपत्र अग्र भारत द्वारा भी उक्त प्रकरण को जनहित में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड-2, आवास विकास को नोटिस जारी कर दिया गया। समूचे प्रकरण का संज्ञान लेकर मौके पर जाकर निरीक्षण करने और घटिया निर्माण सामग्री को हटाकर उच्च गुणवत्ता की सामग्री को प्रयोग करने की तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा मामले को दबाने के समुचित प्रयास किये गए, लेकिन सोशल मीडिया पर प्रकरण के वायरल होने से उसके मंसूबों पर पानी फिर गया।
कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी किया गया है। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को भी मौके पर भेजा गया था। तीन दिन में समुचित रिपोर्ट मांगी गयी है।
डॉ आरसी श्रीवास्तव-सीएमओ, आगरा