सीएचसी अछनेरा पर कई वर्षों से जमे फर्जी डॉक्टर बनने वाले युवक ने डॉक्टर जैसे महत्वपूर्ण पद की गरिमा को भंग किया।
दस्तावेजों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हुए। सीएमओ बोले – मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
हथियार चलाने की रील शोशल मीडिया पर बना कर,क्षेत्र में मचाना चाहता था भौकाल
आगरा। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी भले ही तेज-तर्रार मंत्री ब्रजेश पाठक के पास हो, लेकिन जनपद आगरा के ब्लॉक अछनेरा अंतर्गत स्थित सीएचसी अछनेरा पर अनदेखी इस कदर हावी है कि अधीक्षक से लेकर परिसर कर्मचारी तक लापरवाह बने हुए हैं। डॉक्टर की कुर्सी और उसके पास रखे जरूरी सामान व गोपनीय दस्तावेजों के बीच, उसी कक्ष में दो युवक बैठकर डॉक्टर बनने का नाटक करते रहे। इनमें राजा नामक युवक डॉक्टर की कुर्सी पर बैठा दिखा, जबकि साजिद नाम का युवक मरीज बनकर उसका चेकअप कराता नजर आया।
सोमवार शाम इस संबंध में युवकों की बनाई गई रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल वीडियो ने सीएचसी अछनेरा के जिम्मेदारों की लापरवाही की पोल खोल दी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। यह वही कक्ष है जहां मरीज विश्वास के साथ इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में जिम्मेदारों की यह लापरवाही मरीजों की जान पर भारी न पड़ जाए, इस पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, सीएचसी अधीक्षक ने मामले पर चुप्पी साध रखी है। सीएमओ आगरा, डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि युवकों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और जिम्मेदारों की लापरवाही की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएचसी अछनेरा पर कई सालों से अवैध रूप से रह रहा है साजिद
वायरल रील में डॉक्टर की कुर्सी पर बैठे युवक को कई तीमारदार असली डॉक्टर मान बैठे थे। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो लोग दंग रह गए। चर्चा यह भी है कि डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर यह कारनामा करने वाले युवक पास के ही गांव साधन के निवासी बताए जा रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि साजिद लंबे समय से सीएचसी में खुद को सरकारी डॉक्टर बताकर रोब जमाता रहा है। वास्तव में स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारियों की जुगलबंदी से ही यह खेल संभव हुआ। अब ग्रामीणों और तीमारदारों ने इस मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।
डॉक्टर बनने से लेजर शोशल मीडिया पर हथियार की रील बनाने का रौब
साजिद की कहानी केवल फर्जी डॉक्टर बनने तक ही नहीं है, सीएचसी अछनेरा के नजदीकी गांव का निवासी साजिद ,अपने सोशल मीडिया पर पिस्टल चलाने का वीडियो भी वायरल किया,इतना ही नहीं एक अन्य युवक का फोटो भी हथियार के साथ फेसबुक आईडी पर डाला गया आईडी साजिद ठाकुर के नाम से है,फोटो के नीचे लिखा छोटा भाई,ऊपर लिख up के बदमाश उप 80 आगरा,क्षेत्र के लोग बोले यह सब रौब जनता में दहशत के लिए किया गया है।