आगरा । आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 295 अस्पताल, लैब, रेडियो डायग्नोस्टिक सेंटर पर कार्रवाई की है। वही 139 के आवेदन निरस्त किए गए है। 156 को नोटिस दिये है जिन
विभागों की एनओसी,पैरामेडिकल स्टाफ के मानक पूरे नहीं थे। बताया जाता है कि 7 दिसंबर तक प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराने पर लाइसेंस निरस्त किये जायेंगे।
विभाग की सूचना अनुसार 1256 चिकित्सा संस्थान स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत है । 295 ने लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था। सत्यापन में 156 चिकित्सकीय संस्थानों के प्रमाण पत्र अधूरे मिले जिनको तीन बार नोटिस प्रमाण पत्र उपलब्ध करने को दिए गए लेकिन प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराए गए जिसके चलते 139 चिकित्सकीय संस्थानों के आवेदन निरस्त किए गए ।
अब देखना होगा कि निरस्त किए गए आवेदन के प्रमाण पत्र 7 दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए जाते हैं कि नहीं फिलहाल स्वास्थ्य विभाग लाइसेंस निरस्त करने के बाद भी गहरी नींद सो कर वसूली के चलते इन संस्थाओं का संचालन सुचारु रूप से करवा रहा है।