होली वाले रंग आंखों के लिए खतरनाक : डॉ. प्रमोद कुमार

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

प्रवीन शर्मा

आगरा। होली पर असावधानी से अगर गुलाल और रंग आंख में चला जाता है। तब आंखों को ना रगड़ें और साफ पानी से तत्काल धोएं। होली के रंग से आंखों बचाने के लिए सनग्लास पहने ।बच्चे पिचकारी से मुंह पर रंग फेंकते हैं। उनसे बचें । उन्हें समझाने का पूरा प्रयास करें। आंख में रंग और गुलाल जाने से खुजली और जलन की शिकायत होना शुरू हो जाता है।

जो आंखों के लिए घातक हैं। आंख में रंग जाने से जलन और खुजली कर रहे हैं। आंख में रंग और गुलाल जाने पर आंख को रगड़ें नहीं और साफ पानी से तत्काल धो लें। इस बारे में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया गुलाल और रंग में कैमीकल मिला हुआ होता है जोकि आंखों के लिए खतरनाक हैं। अगर कोई व्यक्ति आपके गुलाल लगा रहा या रंग डाल रहा है आंखों को बंद कर लें। उन्हें आंखों में नहीं जाने दें। कैमीकल आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है ।इसलिय होली खेलते समय कॉन्टैक्ट लेंस ना पहने सिर्फ सनग्लास ही पहने ।

See also  महाकुंभ में चर्चा में आई मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप के आरोप में गिरफ्तार

ऐसे करें बचाव

होली शांति और देखभाल से खेलें और आंखों को बचाएं, गुलाल और रंग लगवाते समय आंखों को करें बंद, आंख में रंग और गुलाल जाने से साफ पानी से धोएं, रंग और गुलाल में पड़े कैमीकल आंखों के लिए हो सकते हैं खतरनाक ।

See also  आगरा गैंगरेप मामला: पीड़िता को मिला न्याय, एक आरोपी को आजीवन कारावास तो दूसरे को बीस साल की सजा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement