आगरा – लोगों में होली त्यौहार का उत्साह देखा जा रहा है।होली रंग-गुलाल के बीच भेदभाव भूलकर एक दूसरे के साथ खुशियां मनाने का पर्व है. होली एक ऐसा पर्व है, जहां रंग ना जात-पात देखता है और न ही अमीरी-गरीबी, चेहरे पर रंग लग जाने के बाद हर कोई एक समान हो जाता है।
संजय प्लेस कंप्यूटर मार्केट में एसोसिएशन द्वारा होली का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी कंप्यूटर मार्केट व्यापारी स्टाफ सहित उपस्थित हुए और एक दूसरे को गुलाल चंदन लगा गले मिले। लाजवाब व्यंजन, ठंडाई, पानी पुड़ी, कांजी बड़े का आनंद लिया। संजय प्लेस कंप्यूटर मार्केट होली मिलन समारोह में आर एस सेंगर अध्यक्ष,चतुर्भुज तिवारी मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र परमार, मनीष गुप्ता ,अरविंद सिंह,आशुतोष सारस्वत, संजय मित्तल, हरप्रीती सिंह नंदा आदि उपस्थित रहे।