लखनऊ/आगरा: नए साल की शुरुआत एक दिल दहला देने वाली खबर के साथ हुई है। आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के इस्लाम नगर (टेढ़ी बगिया) निवासी अरशद नामक युवक ने लखनऊ के एक होटल में अपनी मां और चार बहनों की निर्मम हत्या कर दी। इस सामूहिक हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
यह खौफनाक वारदात लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में हुई। आगरा के इस्लाम नगर का रहने वाला बदर का परिवार, जिसमें उसकी पत्नी आसमां, बेटियां अल्सिया (19), रहमीन (18), अक्शा (16), आलिया (9) और बेटा अरशद (24) शामिल थे, 30 दिसंबर को लखनऊ घूमने आए थे। परिवार ने होटल में बताया था कि वे नए साल का जश्न मनाने के लिए लखनऊ आए हैं।
1 जनवरी की सुबह होटल स्टाफ को कमरे में आसमां और उनकी चारों बेटियों के शव मिले। सभी शवों पर चोट के निशान थे। मौके पर मौजूद अरशद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में अरशद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने ही अपनी मां और बहनों की हत्या की है। पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण पारिवारिक कलह है। माना जा रहा है कि रात में परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद अरशद ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
पिता की तलाश जारी
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि अरशद का पिता बदर, बेटे द्वारा परिवार के पांच सदस्यों की हत्या किए जाने के बाद होटल से यह कहकर निकला था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। लखनऊ पुलिस बदर की तलाश कर रही है।
पुलिस की कार्यवाही
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अरशद को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस हत्या के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।