आगरा। आगरा जिले को 94 नए लेखपाल मिले हैं। इनमें 48 अनारक्षित, 24 अन्य पिछड़ा वर्ग, 12 अनुसूचित जाति और 1 अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं। इन अभ्यर्थियों को तहसील आवंटन भी कर दिया गया है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी/नियुक्ति प्राधिकारी पुलिस सत्यापन कराने के बाद शैक्षिक और अन्य प्रमाण पत्रों का परीक्षण करेंगे। इसके बाद सक्षम स्तर से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर नियमानुसार नियुक्ति आदेश जारी करेंगे।
दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों की दिव्यांगता श्रेणी/प्रतिशत के संबंध में आवेदन पत्र के साथ संलग्न दिव्यांगता प्रमाण पत्र का परीक्षण अनिवार्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कराया जाएगा। इसके बाद ही उपजिलाधिकारी नियुक्ति पत्र जारी करेंगे।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि यह नियुक्ति अस्थाई है और जाति प्रमाण पत्रों के उचित माध्यम से सत्यापन किये जाने की शर्त पर की जाती है। यदि सत्यापन किये जाने पर जाति प्रमाण पत्र असत्य पाया जाता है तो उनकी सेवा बिना कोई कारण बताए तत्काल समाप्त कर दी जाएगी और असत्य प्रमाण पत्र दिये जाने के संबंध में भादवि के उपबंधों के अंतर्गत आगे की कार्यवाही बिना किसी पूर्वाग्रह से की जाएगी।