तौहीद खान
आगरा। ताज नगरी आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। दौरेठा इलाके में स्थित एक जिम के संचालक दो भाइयों राहुल और प्रकाश को कुछ मनचले युवकों की अश्लील हरकतों का विरोध करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। विरोध के बाद से ही पीड़ित भाइयों को लगातार उत्पीड़न और जान से मारने की धमकियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसका खौफनाक अंजाम उनके घर पर हुई फायरिंग के रूप में सामने आया है।
लगातार 12 धमकी भरे कॉल और घर पर हमला
पीड़ित भाई राहुल और प्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जिम में कुछ युवकों की अभद्र और अश्लील हरकतों का विरोध करने के तुरंत बाद उन्हें धमकी भरे फोन कॉल आने शुरू हो गए। पीड़ितों का आरोप है कि आरो
पियों ने उन्हें एक के बाद एक लगातार 12 बार फोन करके धमकाया।
इतना ही नहीं, अभद्रता करने वाले मुख्य आरोपी शिवम, अमित ठाकुर, राजा और उनके अन्य साथी रविवार को पीड़ितों के घर तक पहुंच गए। वहाँ उन्होंने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई फायरिंग की घटना
मामले ने तब और गंभीर मोड़ ले लिया जब आरोपियों ने दहशत फैलाने के इरादे से पीड़ित भाइयों के घर के दरवाजे पर फायरिंग कर दी।
📢 पीड़ितों का कहना है: “आरोपी खुलेआम हमारे घर के बाहर गोलियां चला रहे थे। हमें और हमारे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हम इस घटना से बेहद डरे हुए हैं।”
राहत की बात यह रही कि फायरिंग की यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी बेखौफ होकर हथियार लहराते और गोलियां चलाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो अब पुलिस के लिए अहम सबूत बन गया है।
पुलिस कार्रवाई और स्थानीय लोगों का रोष
फायरिंग की घटना के बाद भयभीत पीड़ितों ने तुरंत 112 पुलिस को कॉल कर पूरे मामले की सूचना दी। पीड़ित भाइयों ने शाहगंज पुलिस को सभी सबूत (धमकी भरे कॉल, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल रिकॉर्डिंग) सौंप दिए हैं।
आरोपियों की पहचान: मुख्य रूप से शिवम, अमित ठाकुर और राजा

स्थानीय लोगों में इस गुंडागर्दी को लेकर भारी रोष है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था (Law and Order) बनी रहे और जिम संचालक व उनके परिवार को सुरक्षा मिल सके।
थाना शाहगंज पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
