आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा,एक ही परिवार के तीन की मौत तो गंभीर घायल

Faizan Khan
3 Min Read

 

करहल/मैनपुरी – जनपद मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र से होकर गुजरने वाले आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह कार और ट्रक की टक्कर से बड़ा सड़क हादसा हो गया। वहीं घटना के समय कार में चालक समेत पांच लोग सवार थे। जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घटाओ हो गए। वहीं सूचना के बाद पहुंची थाना पुलिस के घायलों को इलाज के लिए तत्काल सैफई पीजीआई भेज दिया। वहीं सभी मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।आपको बता दें कि थाना करहल क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह करीब 07.00 बजे नेक्सा और ट्रक की जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें कार सवार फीका झा पत्नी राजीव झा, 17 वर्षीय सिरिया झा पुत्री राजीव झा निवासीगण स्टैंड स्ट्रीट 3 जीटी नगर 33फुट रोड मुडिया जनपद लुधियाना और चालक वीरेंद्र मिश्रा पुत्र मध्य मिश्रा निवासी मुरीला थाना चेतनवा जनपद महाराजगंज यूपी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके साथ ही कार में सवार 21 वर्षीय आदित्य झा पुत्र राजीव झा और 45 वर्षीय राजीव झा पुत्र नीत चंद निवासीगण स्टैंड स्ट्रीट 3 जीटी नगर 33फुट रोड मुडिया जनपद लुधियाना गंभीर रूप से घटाओ हो गए। वहीं घटना के बाद आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। जहां सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए सैफई पीजीआई भेज दिया और मृतकों के शवों के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर लगे जाम को खुलवाते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू कर दिया।

See also  दरोगा की चोरी हुई पिस्टल बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध हथियारों के कारोबार का खुलासा

 

क्या बोले पुलिस अधीक्षक

वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 07.00 बजे थाना करहल क्षेत्र से होकर गुजरने वाले आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 82 पर एक नेक्सा कर और ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें कार में सवार कुल पांच लोगों में से चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सैफई भेजा गया और मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस पर रखवा दिए गए हैं और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। जिसके बाद हाईवे पर यातायात सुचारू रूप से है।

See also  मेहमानों को चांदी की थाली में परोसे लजीज व्यंजन, अंबानी इवेंट की तस्वीरें वायरल
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment