झांसी, उत्तर प्रदेश: झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र के बिठरी गांव में बुधवार शाम को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। घर के पास लगे बिजली के खंभे से आ रहे करंट की चपेट में आने से दो मासूम भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
खेलते समय हुआ हादसा
बताया गया कि गांव के रामलाल वाल्मीकि के दो पुत्र—5 वर्षीय मयंक और 3 वर्षीय आरभ—शाम को लगभग 4:00 बजे अपने घर के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों भाई घर के पास लगे बिजली के पोल से आ रहे करंट की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए।
बच्चों पर जब रामलाल के बड़े भाई की नजर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत उन्हें करंट से छुड़ाया और तत्काल चिरगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। रामलाल वाल्मीकि के दोनों पुत्रों की करंट लगने से मृत्यु हो जाने के कारण परिवार में मातम छा गया है। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीण पर लापरवाही का आरोप
परिजनों ने इस दर्दनाक घटना के लिए गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है। परिवारजनों का आरोप है कि खंभे से गांव में रहने वाले गौतम अहिरवार ने अवैध रूप से बिजली का तार डाल रखा था, जिसके कारण खंभे में करंट आ रहा था। इसी लापरवाही के कारण दो मासूमों की जान चली गई।
घटना की जानकारी मिलते ही चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया, पंचनामा भरा और आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
