आगरा (किरावली) । उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार मेला का आयोजन सोमवार को चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में किया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंधक शिवानी चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान कुल 345 प्रतिभागियों ने प्लेसमेंट हेतु अपने आवेदन दिए। विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों ने प्रतिभागियों से आवेदन लिए। कौशल विकास मिशन के सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। विभागीय अधिकारियों ने युवाओं को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर जिला कौशल मिशन प्रबंधक अमित धाकरे, अग्रज प्रताप सिंह, स्थानीय कौशल विकास केंद्र प्रबंधक रवींद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।