रामेश्वर यादव और पागल बाबा सरीखे नामी-गिरामी पहलवानों का मेला
जैथरा (एटा)। कस्बा जैथरा सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को संजोए एक बार फिर पहलवानों के मेले का गवाह बनेगा। श्री गांधी सार्वजनिक इंटर कॉलेज के विशाल मैदान में 27 अगस्त को यह ऐतिहासिक कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित होगी। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतेश गर्ग अखाड़े का उद्घाटन करेंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार “कालिया” अनुसार मेले में एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद और आसपास के जिलों से पहलवानों की एंट्री हो चुकी है। दोपहर से लेकर देर शाम तक गूंजने वाले दांव-पेच दर्शकों को रोमांचित करेंगे।
स्थानीय बुजुर्ग गांव जखा निवासी श्री पाल सिंह का कहना है कि इस प्रकार के दंगलों का आयोजन होते रहना चाहिए। कई सौ साल प्राचीन खेल है। नगर में आयोजित होने वाला दंगल खेल भावना को बढ़ाने वाला है। यह आयोजन गांव-गांव के बीच भाईचारे और आपसी मेल-जोल का भी प्रतीक बनेगा।
दंगल समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पहलवानों के भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहेगा।
गांवों में इन दिनों मेले को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब अखाड़े में पहलवानों के बीच जोरदार दांव-पेच देखने को मिलेंगे।