जैथरा में 27 अगस्त को दिखेंगे सैकड़ों साल पुराने दांव-पेच,सीओ नीतेश गर्ग करेंगे उद्घाटन

Pradeep Yadav
2 Min Read

रामेश्वर यादव और पागल बाबा सरीखे नामी-गिरामी पहलवानों का मेला

जैथरा (एटा)। कस्बा जैथरा सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को संजोए एक बार फिर पहलवानों के मेले का गवाह बनेगा। श्री गांधी सार्वजनिक इंटर कॉलेज के विशाल मैदान में 27 अगस्त को यह ऐतिहासिक कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित होगी। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतेश गर्ग अखाड़े का उद्घाटन करेंगे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार “कालिया” अनुसार मेले में एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद और आसपास के जिलों से पहलवानों की एंट्री हो चुकी है। दोपहर से लेकर देर शाम तक गूंजने वाले दांव-पेच दर्शकों को रोमांचित करेंगे।

See also  शाहेदीन हत्याकांड: पत्नी ने कहा- इंसाफ की उम्मीद है लेकिन कैसे हो, जब लोग खुद ही कानून हाथों में लेंगे तो…

स्थानीय बुजुर्ग गांव जखा निवासी श्री पाल सिंह का कहना है कि इस प्रकार के दंगलों का आयोजन होते रहना चाहिए। कई सौ साल प्राचीन खेल है। नगर में आयोजित होने वाला दंगल खेल भावना को बढ़ाने वाला है। यह आयोजन गांव-गांव के बीच भाईचारे और आपसी मेल-जोल का भी प्रतीक बनेगा।

दंगल समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पहलवानों के भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहेगा।

गांवों में इन दिनों मेले को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब अखाड़े में पहलवानों के बीच जोरदार दांव-पेच देखने को मिलेंगे।

See also  रेजांगला युद्ध के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि: आगरा में हुआ वीर सपूतों का सम्मान, पाठ्यक्रम में वीर गाथाएं शामिल करने की मांग
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement