श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में हैवानियत की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के ग्राम हरबंशपुर के मजरा जब्दी निवासी सैफुद्दीन नामक एक व्यक्ति ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी मुकिन उर्फ सबीना की हत्या कर दी और उसके शरीर के टुकड़े कर उन्हें जलाने, नहर में बहाने और दफनाने का जघन्य अपराध किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शुक्रवार को गांव से कुछ दूरी पर बोरिंग के गड्ढे से महिला के अधजले अवशेष बरामद किए हैं।
पत्नी बुधवार से थी लापता, भाई ने दर्ज कराई शिकायत
जानकारी के अनुसार, मुकिन उर्फ सबीना बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। मुकिन के भाई सलाहुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसके पति सैफुद्दीन को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।
पूछताछ में कबूला जघन्य अपराध
पूछताछ के दौरान सैफुद्दीन ने जो खुलासा किया, वह बेहद चौंकाने वाला था। उसने बताया कि उसने सबीना के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। इनमें से कुछ टुकड़े उसने सरयू नहर में मछलियों को खिला दिए, कुछ को जला दिया, और शेष को मिट्टी में दफन कर दिया है।
सैफुद्दीन की निशानदेही पर पुलिस ने गांव से कुछ दूर स्थित मोहनलाल वर्मा के खेत के बोरिंग के गड्ढे से हाथ के दो जले टुकड़े बरामद किए। वहीं, पुलिस ने नहर में भी शव की तलाश की, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस अब शव के शेष टुकड़ों की तलाश में जुटी हुई है।
दहेज के लिए की गई हत्या, पति और देवर गिरफ्तार
एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर शव के अवशेष बरामद हुए हैं और शेष की तलाश की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि हरबंशपुर के मजरा जब्दी निवासी मुकिन उर्फ सबीना की हत्या दहेज के लिए की गई थी।
इस मामले में मृतका के पति सैफुद्दीन और उसके भाई रईश खां को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका के भाई सलाहुद्दीन की तहरीर पर दहेज हत्या सहित अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर दोनों भाइयों को जेल भेज दिया गया है।