‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’: गढ़ी सोना के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

Faizan Khan
3 Min Read
'सड़क नहीं तो वोट नहीं': गढ़ी सोना के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा-शमसाबाद मार्ग पर ब्लॉक बरौली अहीर के गांव अकबरपुर के मजरा गढ़ी सोना में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। करीब 30 साल पुरानी यह सड़क पिछले दो साल से खराब है, जिससे 12 से अधिक स्कूलों के छात्र, शिक्षक और ग्रामीण परेशान हैं।

सड़क क्यों हुई खराब?

गढ़ी सोना से अकबरपुर तक जाने वाली 1300 मीटर लंबी यह सड़क 30 साल पहले लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बनवाई थी। पिछले साल जलकल विभाग ने पाइपलाइन डालने के लिए पूरी सड़क खोद दी थी। तब से इसकी मरम्मत नहीं हुई, जिससे यह पूरी तरह खराब हो गई है।

See also  UP News : हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़, दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार

प्रशासन की लापरवाही से ग्रामीण नाराज

समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग, जलकल विभाग, क्षेत्र पंचायत, मंडी समिति और ग्राम पंचायत विभाग में कई बार शिकायतें कीं, लेकिन किसी भी विभाग ने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया।

जनवरी में लोक निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर ने जांच कर जुलाई तक सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब PWD ने कह दिया है कि यह क्षेत्र उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। वहीं, जलकल विभाग ने भी गलत रिपोर्ट पेश कर दी है कि सड़क की मरम्मत करा दी गई है, जबकि हकीकत में ऐसा कोई काम नहीं हुआ है।

See also  गांधी प्रतिमा की उपेक्षा पर जय हो संस्था का रोष, जीर्णोद्धार की मांग

5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

विजय सिंह लोधी के नेतृत्व में राष्ट्रीय दिव्यांग संघ और अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के सदस्य 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। उनकी मुख्य मांगें ये हैं:

  • गढ़ी सोना लिंक रोड का निर्माण।
  • श्यामों रोड के दोनों ओर 100-100 मीटर नाली और सोख्ता का निर्माण।
  • घूरेलाल के मकान से अवंतीबाई कॉलेज तक सड़क निर्माण।
  • श्यामों स्थित जर्जर हाट स्थल का पुनर्निर्माण।
  • रूप सिंह के मकान से अकबरपुर ब्रह्म नगर लिंक मार्ग तक सड़क निर्माण।

इस धरने में प्रधान वीपी सिंह, राकेश बघेल, भोला पंडित, चेतराम, बदन सिंह शाक्य समेत सैकड़ों ग्रामीण और समाजसेवियों ने भाग लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

See also  "सइयां भये कोतवाल, तो डर काहे का?" - पुलिसकर्मियों की कारों से दिनभर जाम, आम जनता त्रस्त

 

 

 

 

See also  "सइयां भये कोतवाल, तो डर काहे का?" - पुलिसकर्मियों की कारों से दिनभर जाम, आम जनता त्रस्त
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement