रुनकता क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध कालोनियों का विस्तार।

Jagannath Prasad
3 Min Read

तहसील व एडीए प्रशासन बेखबर होकर कार्यवाही के नाम पर बना मूकदर्शक

आगरा (किरावली)। किरावली तहसील के कस्बा रुनकता क्षेत्र में अवैध कालोनियों का विस्तार धड़ल्ले से किया हो रहा है। कथित उपनिवेशवादी, किसानों की बेसकीमत जमीन को कौड़ियों के मोल खरीदकर महंगे दामों में बेच रहे हैं।

रुनकता क्षेत्र में इस समय दो दर्जन से अधिक अवैध कालोनियों का विस्तार किया जा रहा है। जो ना 143, घोषित है। और ना ही एडीए, से स्वीकृत है।जबकि खरीददारों को गुमराह कर वेशकीमती मूल्य पर प्लॉट दिए जा रहे हैं। जिसमें कुछ अस्वीकृत उपनिवेशवादी तो ऐसे हैं, जो पैसा लेने के बाद ग्राहकों को प्लॉट देने के लिए घूमाते रहते हैं । ना उनका पैसा वापस किया जाता है, ना ही उनको प्लाट दिया जाता है ।ऐसे मामले हर रोज थाना सिकंदरा में आए दिन पहुंचते रहते हैं इसके बावजूद भी प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। बता दे के रुनकता किरावली मार्ग, आरओबी, के समीप अवैध कॉलोनी का बड़े स्तर से विस्तार किया जा रहा है। जहां ना उसको एडीए की स्वीकृति है,और ना ही तहसील से आबादी घोषित है। फिर भी सर्किल रेट से कई गुनी मूल्य पर ग्राहकों को गुमराह कर प्लॉट दिए जा रहे हैं । अवैध कॉलोनी का मामला रुनकता क्षेत्र से जुड़ा है। कुकुरमुत्ता की तरह किसाने की भूमि को लेकर लोगों को गुमराह कर अवैध कोलोनाइजर प्लॉट काटने में लगे हैं, आखिर इन अवैध कॉलोनी के खिलाफ तहसील व एडीए प्रशासन कब कार्यवाही करेगा।

See also  पनवारी-अकोला कांड: सजायाफ्ताओं की पैरवी का पूरा खर्च उठाएंगे विधायक चौधरी बाबूलाल, हाईकोर्ट में होगी प्रबल पैरवी

बिना नाम के हीं काटी जा रही कॉलोनी

सबसे हैरत की बात यह है कि अवैध कॉलोनजरों ने कॉलोनी के नाम तक नहीं रखे हैं। बिना किसी नाम के जमीन लेकर ग्राहकों को गुमराह कर पैसा हड़पने में लगे हैं। जबकि किसी प्रकार की कोई व्यवस्था कॉलोनी में नहीं है।

खुलेआम खरीददारों को जेब में डाला जा रहा डांका

हाल ही में रुनकता आरओबी, के समीप एक नवनिर्मित कॉलोनी का विस्तार किया जा रहा है। जो बिना किसी परमिशन के ग्राहकों को गुमराह कर कई गुनी महंगी रेट पर प्लॉट काटने में लगे हैं। जबकि कई लोग तो ऐसे हैं जो पैसा देने के बाद भी प्लॉट लेने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

See also  यूपी- जानिए मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए क्या जानकारी दी
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement