आगरा (किरावली)। आजादी के महानायकों को नमन करते हुए 77 वां स्वतंत्रता दिवस विभिन्न शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया। शिक्षकों, छात्रों से लेकर आम जनमानस में खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के गांव विदरपुर के प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रिजवाना के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान का सामूहिक रूप से गायन हुआ। इसके पश्चात मुट्ठी में मिट्टी लेकर छात्रों को पांच प्रण की शपथ दिलाई गई। विद्यालय परिसर में छात्र एवं छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा दी गई उम्दा प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, 21वीं सदी में महिलाओं की भूमिका, भ्रूण हत्या आदि विषयों पर छात्राओं द्वारा अपनी अभिव्यक्ति से समाज को संदेश देने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय से शुरू हुई रैली ने पूरे गांव का भ्रमण किया। देशभक्ति के स्लोगन की तख्ती हाथ में लेकर छात्रों द्वारा जमकर नारे लगाए गए। ग्रामीणों द्वारा रैली का स्वागत किया गया। इस मौके पर रश्मि, रीता, सुधा, जूली, रज्जो, गोपाल, हाकिम, विजयभान, बबलू आदि थे।