आगरा : अछनेरा में नवागत थाना प्रभारी के चार्ज संभालने के बाद डंके की चोट पर चल रहा अवैध खनन

Jagannath Prasad
3 Min Read
साधन गांव के पास अनधिकृत रूप से खेतों से मिट्टी निकलती हुई जेसीबी व ट्रैक्टर

कस्बा व आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन के वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही

रेलवे व घरेलू कार्यों के नाम पर हो रहा मिट्टी का अवैध दोहन,रात भर चला अवैध खनन 

किरावली। अवैध खनन और थाना प्रभारी पर लगे आरोपों को लेकर पूर्व में चर्चित रहा थाना अछनेरा एक बार फिर सुर्खियों में है। पूर्व थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को लगातार मिल रही शिकायतों के चलते डीसीपी पश्चिम की रिपोर्ट के आधार पर लाइन हाजिर कर दिया गया था। उनके स्थान पर नवागत थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार द्विवेदी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी ,कि वे थाने की खोई साख बहाल करें, लेकिन क्षेत्र में खनन माफियाओं की गतिविधियों पर अंकुश अब तक नहीं लग पाया है।रात भर अवैध खनन के वाहन धड़ल्ले से दौड़ते रहे हैं।

See also  जलभराव के कारण छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे; गलियों में पानी भरा, बच्चों को हो रही परेशानी; शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं

नवनिर्माणधीन कॉलोनी में सिद्धिविनायक प्रशिक्षण केंद्र के पास डंफर द्वारा खलाई गई मिट्टी

जिलाधिकारी द्वारा अवैध खनन रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस व संबंधित विभागों की निष्क्रियता के चलते ये प्रयास निष्फल होते प्रतीत हो रहे हैं। थाना अछनेरा खनन माफियाओं के लिए एक सुरक्षित क्षेत्र बनता जा रहा है, जहां कथित संरक्षण के चलते माफिया बेखौफ होकर धरती की कोख को छलनी कर रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि बबरौद, कचौरा, रायभा व  बिजलीघर क्षेत्र में जेसीबी मशीनों से खेतों की मिट्टी खोदकर डंफरों व ट्रैक्टरों से परिवहन किया गया। अछनेरा कस्बे में अंबेडकर पार्क के सामने से गुजरते खनन वाहनों से सड़कों पर फैली मिट्टी जनजीवन को प्रभावित कर रही है।रात लगभग 9 बजे बबरौद में मुख्य मार्ग से लगे पोखर किनारे डंफरों को मिट्टी खाली करते देखा गया। जिसकी मिट्टी के लगे ढेर गवाही दे रहे हैं ।रात्रि 11 बजे रायभा क्षेत्र में रेलवे कार्य के नाम पर बड़ी संख्या में डंफर दौड़ते नजर आए। सिद्धिविनायक प्रशिक्षण केंद्र के पास हजारों घन मीटर मिट्टी का खनन का भराव हो चुका है, सांधन में रात्रि 12:बजे जेसीबी द्वारा दो दर्जन से अधिक खनन से भरे ट्रैक्टर दौड़ते रहे।लेकिन पुलिस व खनन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पाते हैं। थाना पुलिस को सूचना होने के बाद भी कस्बा में अवैध खनन से भरे वाहन बेरोकटोक गुजरते हैं,पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ना जरूरी नहीं समझा,जिससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।सूत्रों के अनुसार, कुछ प्रभावशाली माफिया रेलवे कार्य की परमिशन की आड़ में अवैध खनन कर रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन्हें संरक्षण कौन दे रहा है, जिससे पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है?

See also  UP Crime News: मामी के प्यार में पागल भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट, दो साथी भी गिरफ्तार

इनका कहना है

, “क्षेत्र में रेलवे कार्य संचालित हैं, जिनके लिए मिट्टी के डंफर चलते हैं। लेकिन मौके की सूचना के आधार वाहनों की धर पकड़ की जाएगी। यदि अवैध खनन की पुष्टि होती है तो संबंधित वाहनों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।”

क्षेत्रीय सहायक पुलिस आयुक्त गौरव सिंह

See also  आगरा ; अछनेरा-किरावली मार्ग पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को रौंदा, मौके पर मौत
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement