गहर्रा कलां में सार्वजनिक स्थानों पर दबंगों का अवैध कब्जा

Aditya Acharya
2 Min Read
  • ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दी शिकायत
  • जिलाधिकारी ने तत्काल जांच के बाद कार्रवाई के लिए निर्देश

मनीष अग्रवाल

आगरा (किरावली)। ब्लॉक अकोला अंतर्गत ग्राम गहर्रा कला में गांव के दबंगों पर सार्वजनिक स्थानों पर अपनी दबंगई से गांव के सार्वजनिक स्थानों से लेकर धार्मिक स्थलों की जमीन को कब्जाने का आरोप है। जिलाधिकारी आगरा को शिकायती पत्र देते हुए अवैध कब्जों को खाली करवाने व उक्त दबंगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया है । जिलाधिकारी ने जांच के बाद उप जिलाधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि ग्रामीण होतम सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि गांव में ठाकुर जी सत्यनारायण मंदिर के खाता संख्या 268 की 18 बीघा भूमि ,10 बिस्वा खेल का मैदान, सरकारी खाद के गड्ढे , कब्रिस्तान के समीप सरकारी भूमि पर गांव के ही दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर कर लिया गया है। मंदिर की भूमि पर कब्जे से ग्रामीण भारी आहत हैं।

See also  यूपी में इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने पर नहीं लगेगा टैक्स

आरोप है कि सार्वजनिक भूमियों पर कब्जे की बात तो अलग उक्त लोगों ने मंदिर की भूमि को भी नहीं छोड़ा। जिलाधिकारी आगरा ने उप जिलाधिकारी को तत्काल जांच के बाद टीम गठित कर सार्वजनिक जगहों को चिन्हित कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

See also  टूंडला को मिली नई सौगात: तेजस एक्सप्रेस का ठहराव हुआ शुरू
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.