खबर का असर: मृत्यु प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट न लगाने वाले लेखपाल पर होगी कार्यवाही

Rajesh kumar
3 Min Read

पति के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए रिपोर्ट लगवाने को भटक रही थी विधवा

तहसीलदार ने कार्यवाही हेतु पीडिता से लिया शपथ-पत्र

प्रदीप यादव जैथरा

एटा: मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन पर रिपोर्ट न लगाने वाले अलीगंज तहसील क्षेत्र के लेखपाल के विरूद्व अब विभागीय कार्यवाही की तैयारी चल रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसील प्रशासन ने पीडिता को बुलवाकर शिकायती पत्र के तौर पर शपथ-पत्र लिया है। तहसीलदार ने पीडिता को सभी समस्याओं के समाधान तथा लेखपाल के विरूद्व कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अग्र भारत ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था।

See also  नवरात्रि में पेड़ लगाकर त्योहार मनाएं और पर्यावरण को बढ़ावा दें!

विदित हो कि अलीगंज तहसील के ग्राम गढिया लुहारी निवासी सुदीप कुमार की आकस्मिक दुर्घटना के कारण सैफई मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई थी। सुदीप के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए तहसील प्रशासन ने रिपोर्ट मांगी गई थी। पत्र के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल कौशलेन्द्र यादव को जांच सौंपी गई थी।

लेखपाल कौशलेन्द्र यादव द्वारा काफी समय तक रिपोर्ट नहीं लगाई। इसके बाद पीडिता निवर्तमान उपजिलाधिकारी प्रतीत त्रिपाठी से मिली। इसके बाद एसडीएम की फटकार के बाद लेखपाल ने आधी-अधूरी रिपोर्ट लगाकर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर ली।

एसडीएम से शिकायत के बाद गुस्साए लेखपाल ने पीड़िता को खरी खोटी सुनाई थी। आरोप है कि सुविधा शुल्क न मिलने के कारण लेखपाल रिपोर्ट नहीं लगा रहा था।

See also  अयोध्या: आज से 41 दिवसीय रामलला महोत्सव की भव्य शुरुआत, 56 भोग और जयपुरिया रजाई अर्पित

थक हारकर पीडिता रोशनी गुप्ता ने न्याय के लिए 29 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्यवाही की गुहार लगाई। इस मामले को अग्र भारत ने प्रमुखता से उठाया था।

खबर पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार संदीप सिंह ने शनिवार को पीडिता रोशनी गुप्ता को बुलाया और शिकायती पत्र शपथ पत्र में देने को कहा। पीडिता द्वारा शपथ पत्र तहसीलदार को सौंपा गया है। तहसीलदार संदीप सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर जांच की जा रही है, जांचोपरान्त लेखपाल के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।

मामला बढता देख शाम को लगाई रिपोर्ट

एटा: जिस मृत्यु प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने में लेखपाल ने दो माह से अधिक समय लगा दिया, अब कार्यवाही के डरकर लेखपाल कौशलेन्द्र यादव ने शुक्रवार की शाम को ही रिपोर्ट लगाकर रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में जमा कर दी। तहसील अलीगंज में लेखपाल द्वारा समय पर काम न करने तथा सुविधा शुल्क के कारण पीडितों को परेशान करने का खेल कब तक चलेगा।

See also  Crime News : भांजे ने मामा को गिफ्ट देने के लिए किया बच्चे का अपहरण
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement