ठेके पर शुरू हुई मारपीट की घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिलने से बढ़ी चर्चाएं
मृतक के परिवारजनों की तहरीर पर अछनेरा पुलिस घटना की गुत्थियों को सुलझाने में जुटी
आगरा ,किरावली। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव मांगरोल जाट में रेलवे ट्रैक पर 17 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश की शिनाख्त होने के बाद थाना पुलिस हत्या और आत्महत्या की क्राइम मिस्ट्री में उलझ गई है। मृतक के परिवारजनों की तहरीर ने केस को बेहद पेचीदा बना दिया है। तहरीर में लगाए गए गंभीर आरोपों की सत्यता जानने के लिए पुलिस ने प्रत्येक पहलू की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि 17 फरवरी की देर रात रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से अज्ञात युवक के कटने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। लाश की शिनाख्त के लिए थाना पुलिस ने उसे मोर्चरी में रखवा दिया था। बाद में उसकी पहचान थाना जगनेर क्षेत्र के गांव भोजपुरा निवासी सोनू पुत्र प्रेमचंद के रूप में हुई। मृतक के परिवारजनों ने लाश का अंतिम संस्कार कर दिया।इस मामले में मृतक के परिवारजनों ने थाने में दी गई तहरीर में गांव मांगरोल जाट निवासी अपने रिश्तेदारों पर मारपीट करने के बाद हाथ-पैर बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया। परिजनों ने चार लोगों को नामजद भी किया है।
मृतक का वायरल वीडियो कहानी को दे रहा दूसरा मोड़
बताया जाता है कि मृतक के परिवारजनों की तहरीर और घटना के वायरल वीडियो विरोधाभासी हैं। परिवारजनों द्वारा चार लोगों को हत्या के आरोप में नामजद किया गया है। उनके अनुसार, उनका बेटा सोनू 15 फरवरी को घर से निकला था, जिसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा। मांगरोल जाट के रिश्तेदारों ने भी उसके बारे में कोई सूचना नहीं दी।लेकिन जिस युवक की मौत हुई, उससे संबंधित एक वीडियो में दूसरी कहानी सामने आ रही है। वायरल वीडियो में मृतक का शराब के ठेके पर एक युवक से झगड़ा और मारपीट होते देखा गया है। कथित रूप से मृतक से मारपीट करने वाला युवक उसका सगा रिश्तेदार बताया जा रहा है।
आरोपों की सत्यता और घटना के पहलुओं पर जांच में जुटी थाना पुलिस
इस मामले में थाना पुलिस ने शुरू में युवक की मौत ट्रेन से कटने के कारण होने का अंदेशा जताया था। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत ट्रेन से कटने के कारण ही प्रतीत हो रही है। लेकिन मृतक के परिवारजनों द्वारा चार लोगों को नामजद करने के बाद पुलिस भी गहन जांच के लिए मजबूर हो गई है।वायरल वीडियो में सोनू से मारपीट करने वाला केवल एक ही युवक नजर आ रहा है। ठेके पर हुई मारपीट के बाद सोनू उसी युवक के साथ शराब पीता हुआ भी दिख रहा है। सोनू के प्रत्येक वीडियो और फोटो में भी केवल एक ही युवक मौजूद है, जबकि परिजनों की तहरीर में चार लोगों के नाम हैं। इन्हीं चार नामजदों की घटना में वास्तविक मौजूदगी थी या नहीं, यही सवाल पुलिस के लिए जांच का विषय बन गया है।
वायरल ऑडियो ने खुलवाए सीसीटीवी फुटेज
थाना क्षेत्र में अज्ञात शव की शिनाख्त होने के बाद मामला लगभग शांत हो गया था, लेकिन एक वायरल ऑडियो ने इस घटना को हत्या या आत्महत्या की ओर मोड़ दिया। वायरल ऑडियो में ठेके पर मारपीट की बात कही जा रही है। परिजनों ने इसकी सत्यता जानने के लिए कई प्रयास किए और ठेके पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई।ऑडियो में कही गई बातें सत्य साबित होती नजर आईं। अछनेरा पुलिस इस मामले में उलझी हुई है कि ठेके पर पहले शराब पिलाई गई, फिर मारपीट की गई, या फिर नामजद किए गए लोगों को फोन कर बुलाया गया। हालांकि, पुलिस हर पहलू पर गहन जांच कर रही है।
इनका कहना है
प्रारंभिक जांच में युवक की मौत ट्रेन से कटने से प्रतीत हो रही है, लेकिन परिजनों के आरोपों और वायरल वीडियो-ऑडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
विनोद कुमार मिश्रा,थाना प्रभारी निरीक्षक अछनेरा