आगरा, उत्तर प्रदेश: थाना खंदौली क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ खुद को दरोगा बताने वाला एक व्यक्ति दिन-दहाड़े एक मकान के अंदर कथित तौर पर रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा गया। ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, नंदलालपुर स्थित एक मकान में यह व्यक्ति एक महिला के साथ मौजूद था। जैसे ही घरवालों और आस-पास के लोगों को इसकी भनक लगी, वे मौके पर इकट्ठा होने लगे। ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख, खुद को दरोगा बता रहा यह शख्स मकान से कूद कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इस बीच, उसके साथ मौजूद महिला मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रही।
ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास करने लगी। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी एक बार यह व्यक्ति पकड़ा गया था, लेकिन 112 नंबर की गाड़ी आकर उसे बचा ले गई थी। ग्रामीणों का दावा है कि पुलिस की मिलीभगत के कारण यह व्यक्ति बार-बार गांव में आता है और ऐसी हरकतें करके धमकियां देते हुए चला जाता है।
आज ग्रामीण एकजुट हुए और उसे दोबारा पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी खुद को कभी आगरा में तैनात दरोगा बताता है तो कभी अलीगढ़ जिले की पुलिस लाइन में अपनी तैनाती बताता है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह व्यक्ति वास्तव में किस विभाग से संबंध रखता है या वह कौन है।
यह पहला मामला नहीं है जब पुलिस का कोई कर्मी या खुद को पुलिसकर्मी बताने वाला व्यक्ति इस तरह की गतिविधि में पकड़ा गया हो। इससे पहले बरहन क्षेत्र में भी एक दरोगा एक घर के अंदर रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा गया था। ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने के बाद उसे पुलिस को सौंपा गया था और काफी मशक्कत के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था।
अब देखना यह होगा कि विभागीय अधिकारी इस कथित दरोगा को बचाएंगे या पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई आम आदमी ऐसी हरकत करता तो उसके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाती।