झांसी, सुल्तान आब्दी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मायके आई एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, जिसके बाद उसकी छोटी बेटी को लेकर परेशान पिता मऊरानीपुर कोतवाली पहुंचा और पुलिस से अपनी पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई।
क्या है पूरा मामला?
मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बसरिया निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी बेटी मऊरानीपुर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। तलाश करने पर उन्हें पता चला कि उनकी बेटी को ग्राम पिपट, जिला छतरपुर निवासी एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है।
पीड़ित पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी ग्राम महेबा, थाना चंदेरा, जिला टीकमगढ़ निवासी एक युवक से की थी। महिला के दो बच्चे भी हैं, लेकिन वह अपने साथ केवल छोटे बेटे को ले गई और छोटी बच्ची को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई।
बच्ची के साथ पति पहुंचा पुलिस के द्वार
महिला का पति जब अपनी पत्नी को ससुराल लेने आया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी प्रेमी और एक बच्चे को लेकर भाग गई है। वह अपनी छोटी बच्ची को लेकर अपनी पत्नी की तलाश में भटकता हुआ मऊरानीपुर कोतवाली पहुंचा। पति ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी को मायके में छोड़कर गया था, लेकिन पत्नी घर से पैसे और सोने-चांदी के जेवर लेकर अपने प्रेमी संग भाग गई है।
महिला के माता-पिता भी अपने दामाद के साथ मिलकर अपनी बेटी की तलाश में जुटे हुए हैं। वहीं, यह दुखद घटना छोटी सी बच्ची पर गहरा असर डाल रही है, जो अपनी मां को तलाशने में जुटी है। बच्ची का मासूम सवाल है, “साहब, मेरी मां किसी के साथ चली गई, मुझे अपनी मां चाहिए।”
पुलिस ने प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।