मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली) । नगर निकाय चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर अध्यक्ष और सभासद पद हेतु तीनों निकायों के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजनीतिक दलों से संबद्ध प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों को निर्धारित चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। बताया जाता है कि फतेहपुर सीकरी, अछनेरा और किरावली से कुल 19 प्रत्याशी अध्यक्ष पद हेतु और कुल 204 प्रत्याशी सभासद पद हेतु मैदान में हैं। इसी श्रृंखला में किरावली से प्रवीना सिंह को कमल का फूल, परवीन बेगम उर्फ परवाना-स्टार, राजकुमारी-लड़का लड़की, शशि-फूल और हेमलता चुनाव चिन्ह मिला है। अछनेरा में ओमवती-हैंडपंप, तरूण-साइकिल,मीरा-हाथ, राधा देवी-कमल का फूल, संध्या देवी-हाथी, कुमकुम-जहाज चिन्ह मिला है। वहीं फतेहपुर सीकरी में अंजू-झाड़ू, गुड्डो-साइकिल, राजन देवी कुशवाह-कमल का फूल, शबनम-हाथी, आसमा बेगम-सेब, नाजरा-फूल, सुमन-जीप चिन्ह मिला है।
अनुमति के लिए लगी कतारें
चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही निर्वाचक अधिकारी/एसडीएम कार्यालय पर चुनाव प्रचार करने हेतु प्रत्याशियों की कतारें लग गयी। प्रत्याशियों द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अनुमति हेतु आवेदन किया गया। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा नियम शर्तों के पालन की सख्त हिदायतों के साथ अनुमति प्रदान की।