एटा में अपराध निरोधक समिति ने पी.एस. राजपूत को बनाया जिला सचिव –

Pradeep Yadav
2 Min Read

एटा: उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति, लखनऊ के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव ने जनपद एटा में आगमन के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा की। माया पैलेस होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने पी.एस. राजपूत को जनपद एटा का जिला सचिव नियुक्त किए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर समिति के उद्देश्यों और कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया। चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह संस्था ब्रिटिश शासनकाल से पहले जेल मैनुअल के तहत स्थापित की गई थी और स्वतंत्रता के बाद से यह कारागारों में बंदियों के जीवन को सुधारने तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निरंतर कार्यरत है। समिति का स्लोगन “अपराध से घृणा करो, अपराधी से नहीं” इस दिशा में इसके प्रयासों को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि समिति वर्तमान में उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में सक्रिय है और शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला सचिवों के माध्यम से बंदियों को गोष्ठियों और जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए प्रेरित कर रही है। इन प्रयासों का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है, खासकर जेल से रिहा होने वाले बंदियों के जीवन में परिवर्तन देखने को मिला है। प्रेस वार्ता में चेयरमैन ने नव नियुक्त जिला सचिव पी.एस. राजपूत को बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में जनपद एटा में समिति के कार्य और प्रभावी होंगे। इस अवसर पर मुकेश कुमार, चंचल लोधी, पवन चतुर्वेदी, करन प्रताप सिंह, प्रवीण पाठक, अमित गुप्ता, वैभव पचौरी, अमित आर्य, एस.के. माथुर, रियाज अहमद, सुनील कुमार गौतम, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह नियुक्ति और समिति के कार्य, कारागार संबंधी सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

See also  बाबा बर्फानी की कृपा से सबकुछ हो जाता है संभव
See also  आगरा मेट्रो परियोजना: मेट्रो काम रोकने की चेतावनी, मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के तेवर
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement